TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Diwali 2022 Gift Ideas: इस दिवाली अपने करीबियों को दें ये प्यार भरे Gifts, यहां देखें लिस्ट

Diwali 2022 Gift Ideas: रोशनी के त्योहार के रूप में दिवाली (Diwali 2022) को जाना जाता है। ये त्योहार बुराई पर अच्छाई, अज्ञान पर ज्ञान, अंधकार पर प्रकाश का उत्सव होता है। इस अवसर पर दोस्त-रिश्तेदारों को तोहफा (Gift Ideas) देने का चलन है। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि इस दिवाली अपने […]

Diwali 2022 Gift Ideas: रोशनी के त्योहार के रूप में दिवाली (Diwali 2022) को जाना जाता है। ये त्योहार बुराई पर अच्छाई, अज्ञान पर ज्ञान, अंधकार पर प्रकाश का उत्सव होता है। इस अवसर पर दोस्त-रिश्तेदारों को तोहफा (Gift Ideas) देने का चलन है। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि इस दिवाली अपने करीबियों को क्या तोहफा (Diwali Gift Ideas 2022) देकर खुश किया जा सकता है तो आइए आपकी इस समस्या को दूर करते हैं। आज हम आपके लिए कुछ गिफ्ट आइडियाज (Diwali 2022 Gift Ideas in Hindi) लेकर आए हैं जिनमें से आप बेस्ट को सिलेक्ट कर सकते हैं। अभी पढ़ें BSNL ने किया 5G लॉन्च करने का एलान, इस दिन से शुरू होगी सर्विस!

चांदी और सोने के सिक्के (Silver and Gold Coins)

दिवाली के अवसर पर आप अपने करीबियों को चांदी या सोने का सिक्का दे सकते हैं। इसमें गणेश और लक्ष्मी के सिक्के लोगों के बीच काफी पसंद किए जाते हैं।

डिनर सेट (Dinner Sets)

डिनर सेट एक ऐसा तोहफा है जो सभी को पसंद आता है। अगर आप ये किसी को देते हैं तो वो उनके काम आ सकता है। महिला हो या पुरुष इस तोहफे को लेने से कोई इंकार नहीं कर सकता है।

कुकीज और ड्राय फ्रूट्स हैम्पर (Cookies and Dry fruit hampers)

जो लोग अपने प्रियजनों के स्वाद और स्वास्थ्य का ख्याल रखते हैं, उन्हें अपनी दिवाली को खास बनाने के लिए ड्राई फ्रूट्स और कुकीज का एक पैकेट जरूर लेना चाहिए।

अर्बन क्लासिक ब्रीफ़केस (Urban Classic Briefcase)

अर्बन क्लासिक ब्रीफ़केस का इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है। इसमें लैपटॉप, नोटबुक, एडेप्टर, केबल इत्यादि जैसे अन्य सामानों को रखा जा सकता है। आप इसे किसी को भी गिफ्ट कर सकते हैं।

सुगंधित मोमबत्तियां (Fragrant candles)

सुगंधित और सौंदर्यपूर्ण मोमबत्तियां अद्भुत उपहार बनाती हैं क्योंकि वो घर में समृद्धि लाती हैं। ऐसा माना जाता है कि दिवाली पर मोमबत्ती और दीया जलाने से नकारात्मकता की हवा शुद्ध हो सकती है। अभी पढ़ें WhatsApp Call Link Feature: आ गया गजब का फीचर, इन स्टेप्स को फॉलो कर तुरंत कॉल में एड कर सकेंगे अन्य यूजर्स

एयर फ्रायर्स (Air Fryers)

बिना चटपटे पकौड़े या फ्राई के दिवाली का मज़ा क्या है? ऐसे में दिवाली पर एयर फ्रायर गिफ्ट करना सबसे अच्छा विकल्प है। अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.