Dhirendra Shastri Video Viral : आपने देखा होगा, कई बार कथावाचक कथा सुनाते सुनाते रो पड़ते हैं। कई बार कथावाचक कुछ ऐसे प्रसंग सुना रहे होते हैं तो भक्ति भाव में भावुक होकर आंसू बहा देते हैं। हालांकि बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कथा के दौरान रोने वाले कथावाचकों की ‘पोल’ खोलते दिखाई दे रहे हैं।
कथा के दौरान रोने वाले कथावाचकों की लिस्ट बड़ी लंबी है, ऐसे दृश्य को हाईलाइट भी खूब किया जाता है। इससे उनके वीडियो अधिक व्यूज भी मिलते हैं। हालांकि उनके भाव पर कभी सवाल नहीं उठा लेकिन आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कथा के दौरान रोने वालों पर सवाल उठा रहे हैं।
किसी वीडियो को एक छोटा सा हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें धीरेन्द्र शास्त्री कह रहे हैं कि रुमाल में बाम या विक्स लगा लेते हैं। जब वनवास की कथा आती है तो रोना पड़ता है। अब ऐसे आंसू तो निकलते नहीं हैं, अब भक्तों को कैसे पता चलेगा कि वनवास की वजह से व्यास जी दुखी हैं।
धीरेन्द्र शास्त्री ने यह बातें किस संदर्भ में कहीं हैं, इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि वीडियो शेयर कर लोग कह रहे हैं कि धीरेन्द्र शास्त्री ने अन्य कथावाचकों यह टिप्पणी की है।
एक दूसरे की पोल खोलने की शुरुआत पत्रकारों से हुई थी। अब बाबा, कथावाचक लोग, एक दूसरे की पोल खोलने में लगे हैं! अच्छा है। जय हो। 😊 pic.twitter.com/1FXeRcqk99
— Prabhakar Kumar Mishra (@PMishra_Journo) May 30, 2024
बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री का कहना है कि बाम या विक्स लगे रुमाल को जैसे ही आंखों में लगाते हैं, झर-झर आंसू निकल आते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह सब बताना नहीं चाहिए लेकिन सबकी अपनी अपनी है, ठीक है। धीरेन्द्र शास्त्री का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इस पर लोगों के तरह तरह कमेंट्स आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : छी! कैमरे के सामने मक्खी ही चबा गई न्यूज एंकर, Viral Video आप भी पकड़ लेंगे माथा
पत्रकार प्रभाकर मिश्रा ने लिखा कि एक दूसरे की पोल खोलने की शुरुआत पत्रकारों से हुई थी। अब बाबा, कथावाचक लोग, एक दूसरे की पोल खोलने में लगे हैं! अच्छा है। जय हो। एक ने लिखा कि आजकल कथावाचकों में भी काफी कम्पटीशन है। एक अन्य ने लिखा कि जब मुकाबला बढ़ने लगता है तो एक दूसरे पर कीचड़ उछाले जाते हैं।