Delhi Women Scooty Viral Video: बार-बार लोगों को आगाह किया जाता है कि गाड़ी चलाते वक्त जरूरी नियमों का पालन करें। चालान की रकम भी बढ़ा दी गई, ताकि लोग कम से कम भारी जुर्माने के डर से कानून का पालन करें लेकिन कुछ लोग मानने को ही तैयार नहीं है। ऐसा ही एक वीडियो दिल्ली पुलिस की तरफ से शेयर किया गया है, जिसमें एक महिला स्कूटी चलाते वक्त मोबाइल पर बात कर रही है।
दिल्ली पुलिस ने वीडियो शेयर कर लोगों को आगाह किया है कि गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात ना करें, वरना इसी तरह हालत खराब हो सकती है। वीडियो में महिला स्कूटी चलाते वक्त फोन पर बात कर रही थी। वीडियो की शुरुआत में वह फोन पर बात करते हुए स्कूटी रोकने की कोशिश कर रही है लेकिन इस दौरान वह स्कूटी से कंट्रोल खो बैठी।
एक हाथ से एक्सीलेटर और दूसरे हाथ से मोबाइल फोन पकड़ी महिला स्कूटी से कंट्रोल खो बैठी, जब तक वह संभलने की कोशिश करती, गाड़ी तेजी से ट्रक की तरफ बढ़ने लगी। हालांकि टकराने से पहले ही स्कूटी रुक गई लेकिन महिला का नियंत्रण स्कूटी पर अभी भी नहीं था। एक बार फिर स्कूटी तेजी से डिवाइडर की तरफ बड़ी और टकरा गई। इस पूरे घटनाक्रम को देखने के बाद हंसी रोकना मुश्किल है लेकिन एक कड़ा संदेश भी है।
फोन भटकाता है आपका ध्यान
एक बार में किया करो एक काम
अगर प्यारी है अपनी जान@dtptraffic #RoadSafety pic.twitter.com/13D9QMkXfQ---विज्ञापन---— Delhi Police (@DelhiPolice) January 4, 2024
महिला को किसी तरह की चोट तो नहीं लगी लेकिन दिल्ली पुलिस ने वीडियो शेयर कर लोगों को आगाह किया है। पुलिस ने कहा है, ‘फोन भटकाता है आपका ध्यान, एक बार में किया करो एक काम, अगर प्यारी है अपनी जान” यह वीडियो दिल्ली पुलिस ने X पर शेयर किया है जिस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
यह भी पढ़ें : हे भगवान! कुत्ते ने खा लिया तीन लाख रुपये का बंडल, पॉटी से बीनकर निकाला
एक ने लिखा कि माना की महिला या इस लड़की की गलती है लेकिन इस तरह उनका मजाक नहीं उड़ाना चाहिए, उनका मनोबल गिरता है। एक ने लिखा कि हमें हमेशा सावधानी रखनी चाहिए, ऐसे ही बड़ी दुर्घटना हो जाती है। एक ने लिखा कि दिल्ली पुलिस मजाक बना रही है, क्या यह कर सकती है? इसके लिए पूरी दिल्ली पुलिस को दंड मिलना चाहिए।