Delhi Metro Fight Video Viral : एयरपोर्ट पर हाल ही कंगना के साथ हाथापाई की गई, हालांकि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, मेट्रो में लड़ाई झगड़े होते रहते हैं। दिल्ली मेट्रो में अक्सर मारपीट होती रहती है, यात्रियों के बीच होने वाले कलेश के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से महिलाओं के बीच लड़ाई के कई मामले सामने आए। एक बार फिर महिला यात्रियों के बीच हुई कहासुनी और मारपीट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस बार अन्य यात्री लड़ाई रोकने की जगह इसे एन्जॉय करने लगे।
महिलाओं के बीच लड़ाई, वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी बात को लेकर दो महिला यात्रियों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। दोनों महिला यात्रियों ने एक दूसरे को मारने की चुनौती और छूने की धमकी दी। एक महिला ने कहा कि जेवर की हूं, यहीं पटक दूंगी। तो वहीं दूसरी ने कहा कि पटक के दिखा।
यात्रियों ने की हूटिंग
दोनों के बीच कहासुनी बढ़ने के बाद एक बुजुर्ग महिला ने दोनों को रोकने की कोशिश की लेकिन लड़ाई बढ़ गई और हाथापाई शुरू हो गई। दोनों महिलाओं ने एक दूसरे को चाटे मारे और फिर बाल खींचकर पिटाई शुरू हो गई। मेट्रो के कई यात्री इस लड़ाई को देखकर हूटिंग करने लगे। वीडियो में अन्य यात्रियों को हंसते हुए और हूटिंग करते सुना जा सकता है।
वायरल वीडियो #दिल्ली #मेट्रो में भी महिलाओं के बीच थप्पड़ कांड। @OfficialDMRC @DCP_DelhiMetro pic.twitter.com/06ObMa0shw
---विज्ञापन---— Rajurajjee (Zee News) (@Rajurajjee2) June 7, 2024
अक्सर दिल्ली मेट्रो में लड़ाई होने पर यात्री बीच बचाव करते हैं लेकिन इन दो महिलाओं के बीच हुई लड़ाई को देखकर अन्य यात्रियों ने हूटिंग की और इस पर मजे लिए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, सोशल मीडिया पर भी इस पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : एयरपोर्ट पर रील बनाने के चक्कर में क्या करने लगी युवती? यात्री बोले-ये वायरस यहां भी..
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि देश की राजधानी दिल्ली की मेट्रो का ये हाल है तो देश के अन्य हिस्सों में क्या होता होगा? एक ने लिखा कि लगता है कि दिल्ली की महिलाओं को थोड़ा भाईचारा और सामाजिक रहन-सहन सीखने की जरूरत पड़ गई है। एक अन्य ने लिखा कि दिल्ली की महिलाएं लड़ाई करने में लड़कों से भी आगे हैं। एक ने लिखा मेट्रो की तरफ से अब कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए, बहोत हो गया।