---विज्ञापन---

Live Madipur Assembly Election Result : मादीपुर में आगे निकलीं राखी बिड़लान, बीजेपी पीछे

Live Madipur Assembly Election Result : 1998 से लेकर 2008 तक मादीपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा है। पिछले तीन बार विधायक रहे आम आदमी पार्टी के नेता गिरीश सोनी की जगह राखी बिड़लान को मैदान में उतारा गया है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 8, 2025 08:44
Share :

Madipur Assembly Election Result Live : मादीपुर विधानसभा सीट पश्चिमी दिल्ली लोकसभा का हिस्सा है। 5 फरवरी को सभी विधानसभा सीटों के साथ ही यहां भी मतदान हुआ था। आज नतीजे आ रहे हैं। शुरुआती रुझाने में राखी बिड़लान आगे चल रही हैं। मादीपुर विधासनभा सीट पर पहले भाजपा, फिर कांग्रेस और 2020 में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी। 2025 विधानसभा चुनाव में किसे जीत मिलेगी? वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है।

किसके-किसके बीच में हुआ मुकाबला?

मादीपुर विधानसभा सीट पर 2020 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गिरीश सोनी जीते थे। इस बार पार्टी ने चेहरा बदल दिया और विधानसभा उपाध्यक्ष और तीन बार मंगोलपुरी सीट से जीत चुकीं राखी बिड़लान को मैदान में उतारा। भाजपा से कैलाश गंगवाल को टिकट मिला तो वहीं कांग्रेस ने जेपी पंवार को उम्मीदवार बनाया।

---विज्ञापन---
पार्टी का नाम प्रत्याशी का नाम  वोटों की संख्या जीत/हार
भाजपा कैलाश गंगवाल
कांग्रेस जेपी पंवार
आप राखी बिड़लान

कब कौन जीता?

मादीपुर विधानसभा सीट पर 1993 में भारतीय जनता पार्टी के स्वरुप चंद राजन ने जीत दर्ज की थी। 1998 से लेकर 2008 तक इस सीट से कांग्रेस के माला राम गंगवाल जीत दर्ज करते रहे। इसके बाद साल 2013 , 2015 और 2020 विधानसभा चुनाव में गिरीश सोनी जीते थे। हालांकि इस बार पार्टी ने गिरीश सोनी की जगह राखी बिड़लान को टिकट दिया है। इस चुनाव में मादीपुर सीट पर कुल नौ उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।

1993 के बाद सिर्फ एक बार भाजपा ने जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार तीन-तीन बार इस सीट से जीत चुके हैं। कुछ ही देर बाद स्पष्ट हो जायेगा कि 2025 विधानसभा चुनाव में किसे जीत मिलेगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 08, 2025 08:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें