---विज्ञापन---

सास संग ‘सुहागरात’ मनाना चाहती है बहू, अश्लील वीडियो दिखा बनाती दबाव, थाने पहुंचा केस

Daughter in law fell in love with mother in law: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जहां एक बहू को अपनी सास से ही प्यार हो गया। वह उसे अश्लील वीडियो दिखाकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाती थी जिससे परेशान पीड़ित महिला पुलिस के पास शिकायत करने पहुंच गई।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Apr 28, 2024 13:05
Share :
Daughter In Law To Have Physical Relations With Mother In Law
Daughter In Law To Have Physical Relations With Mother In Law

Daughter In Law To Have Physical Relations With Mother In Law: हमारे देश में अक्सर सास-बहू के रिश्ते को तकरार वाला कहा जाता है। कहते हैं कि सास और बहू की आपस में मुश्किल से ही बन पाती है। इस बीच उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सास और बहू के बीच अजीबोगरीब रिश्ते का मामला सामने आया है जिसे जानकर पुलिस भी हैरान है। यहां बहू अपने पति के साथ नहीं बल्कि सास के साथ रहना चाहती है और शारीरिक संबंध भी बनाने के लिए कहती है। जानें क्या है पूरा मामला?

बेटे की शादी को हो चुके 2 साल

आपको बता दें कि बहू से परेशान होकर सास ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित महिला ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत की। सास पहले कुरावली गांव में रहती थी लेकिन अब दिल्ली के करावल नगर में रहती है। उसका एक बेटा और एक बेटी है। उसके बेटे की शादी 2 साल पहले बुलंदशहर के खानपुर क्षेत्र के एक गांव में हुई थी और शादी के बाद ससुराल पहुंची बहू ने सास के साथ अजीबोगरीब हरकतें करनी शुरू कर दीं।

---विज्ञापन---

पीड़ित महिला का कहना है कि बहू उससे पति-पत्नी वाले रिश्ते रखना चाहती है और जब मना किया जाता है तो वह जान से मारने और आत्महत्या करने जैसी धमकी से भी डराती है। बहू यहां तक नहीं रुकती बल्कि अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें पब्लिक कर देने की धमकी भी देती है।

अश्लील वीडियो दिखाती है बहू

सास ने बताया कि बहू अक्सर कहती है कि अपने बेटे और पति से अलग हो जाओ और मेरे साथ रहो। मैं तुम्हें अच्छे से रखूंगी और मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ। जब उसे समझाते हैं या मना करते हैं तो वह मोबाइल पर अलग-अलग तरह की अश्लील वीडियो दिखाकर कहती है कि पूरी दुनिया में इतना सब हो रहा है। तुम भी मेरे साथ ऐसे ही रिश्ते बनाओ।

---विज्ञापन---

सास पसंद थी इसलिए की उसके बेटे से शादी

सास ने शिकायत करते हुए कहा कि बहू का कहना था कि मैंने तुमको जब पहली बार देखा तो तुम पसंद आ गई इसलिए मैंने तुम्हारे बेटे से शादी की। पीड़ित महिला ने आगे कहा कि अब अगर बहू को अलग करने की बात होती है तो वह और उसके माता-पिता अलग होने के नाम पर 20 लाख रुपये मांग कर रहे हैं।

डॉक्टर से करवाई बहू की जांच

पीड़ित महिला ने कहा कि शादी को दो साल हो गए हैं लेकिन अभी तक बहू का कोई बच्चा नहीं है। बहू को लेकर वह डॉक्टर के पास भी गई और जांच भी करवाई तो उन्होंने कहा कि उसका गर्भाशय बहुत छोटा है इसलिए बच्चे होना मुश्किल है। महिला ने बुलंदशहर पुलिस ऑफिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने कंप्लेंट लेटर महिला सेल को रेफर कर दिया है। महिला सेल प्रभारी सुनीता ने कहा कि मामले में जांच करवाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: तीसरे फेरे के बाद दूल्हे ने की ऐसी हरकत, पहुंचा जेल-शादी ‘फेल’

HISTORY

Edited By

Prerna Joshi

First published on: Apr 28, 2024 01:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें