---विज्ञापन---

तीसरे फेरे के बाद दूल्हे ने की ऐसी हरकत, पहुंचा जेल-शादी ‘फेल’

Bride Cancelled Marriage After Groom Molested Her Aunt: उत्तर प्रदेश के महोबा में एक शादी समारोह में हंगामा मच गया और बात शादी तोड़ने तक आ गई। तीसरे फेरे के दौरान दूल्हे ने ऐसी हरकत कर दी कि दुल्हन ने शादी करने से ही इंकार कर दिया और उसे गिरफ्तार भी करवा दिया। जानें क्या है पूरा मामला?

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Apr 28, 2024 11:19
Share :
Bride
कानपुर में लुटेरी दुल्हन गहने लेकर फरार।

Bride Cancelled Wedding Because Of Groom’s Deed: शादियों में आए दिन कई चौंका देने वाले मामले सुनने में आते हैं। ऐसा एक मामला उत्तर प्रदेश के महोबा से सामने आया। जहां दूल्हे की हरकत से शर्मसार होकर दुल्हन ने गुस्से में बड़ा कदम उठा लिया। शादी समारोह में इतना हंगामा मच गया कि मंडप में दुल्हन और उसके घरवालों ने शादी करने से ही मना कर दिया। दूल्हा माफी मांगता रह गया लेकिन न माफी मिली और न ही दुल्हन। जानें आखिर क्या है पूरा मामला?

यूपी के महोबा में हो रहे शादी कार्यक्रम से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जब मंडप में दुल्हन ने हंगामा खड़ा कर दिया। महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी लड़की की शादी मध्य प्रदेश के नौगांव थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले लड़के साथ तय की गई थी। जब दूल्हा गांव से बरात लेकर दुल्हन के दरवाजे पर आया तो बारातियों का अच्छे से स्वागत किया गया। काफी धूमधाम से दोनों का वरमाला कार्यक्रम किया गया जिसमें सैंकड़ों लोग शामिल हुए। जब सब लोग खुश थे तो दूल्हे की एक हरकत ने सबकी खुशियां छीन लीं। हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि रस्में भी रोक दी गईं। इस घटना के बाद लगभग सभी बाराती वापिस चले गए।

---विज्ञापन---

दूल्हे ने की कौन-सी हरकत?

आपको बता दें कि शादी के मंडप में जब सात फेरे लेने की बारी आई तो दोनों गांठ बांधकर मंडप में फेरे ले रहे थे। तभी तीन फेरे के बाद दूल्हे ने दुल्हन की बुआ पर छींटाकशी कर दी। इससे काफी महिलाएं भड़क गईं और दुल्हन ने गुस्से में आकर बांधी गई गांठ खोलकर फेंक दी। इसके बाद जमकर हंगामा मचा। दूल्हे ने इस हरकत पर माफी भी मांगी लेकिन महिलाएं और दुल्हन के घरवाले नहीं माने। इस वजह से दुल्हन ने शादी करने से ही मना कर दिया। नतीजतन दूल्हे को अपनी एक गलती इतनी महंगी पड़ गई कि उसे बिना दुल्हन के ही डोली वापिस ले जानी पड़ी।

पुलिस ने दूल्हे को किया अरेस्ट

हंगामे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की के घरवालों की शिकायत पर दूल्हे को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने कहा कि लड़की वालों की तहरीर पर दूल्हे को अरेस्ट कर लिया गया है। दोनों के बीच कई बार समझाकर समझौता करवाने का प्रयास किया गया लेकिन दुल्हन शादी करने से इंकार कर रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: महिला टीचर ने रात तीन बजे किया हंगामा, डरे पड़ोसियों ने लगाया पुलिस को फोन

HISTORY

Edited By

Prerna Joshi

First published on: Apr 28, 2024 11:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें