---विज्ञापन---

16 करोड़ का केला! अनोखे आर्ट वर्क को देखने के लिए उमड़ी थी भीड़

Banana Worth 16 Crores: सोथबी दीवार पर डक्ट टेप से चिपकाए गए एक केले को 1.5 मिलियन यानी लगभग 16 करोड़ रुपये में नीलामी के पेश किया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 25, 2024 21:06
Share :
16 crore banana
16 crore banana

Banana Worth 16 Crores: कहते हैं कि आर्ट की पहचान और उसकी कदर हर किसी को नहीं होती है। शायद ये बात भी होती है, क्योंकि अक्सर एग्जीबिशन में कुछ आर्ट करोड़ो रुपये में नीलाम होते हैं। मगर क्या अपने सोचा है कि 40 रुपये में 1 दर्जन मिलने वाला केला, आर्ट के नाम पर 16 करोड़ में नीलाम किया जाएगा। जी हां, सोथबी  दीवार पर टेप से चिपकाए गए केले को 1.5 मिलियन पाउंड में नीलाम कर रहा है।

बता दें कि इसमें लोगों के बीच इतना विवाद और उथल-पुथल मचा दिया कि इसे 2019 के एग्जीबिशन के खत्म होने से पहले ही से हटाना पड़ा। फिलहाल सोथबी इसे वापस एग्जीबीशन में ला रहा है और इसकी कीमत 1 से 1.5 मिलियन पाउंड के बीच होगी। आइये इसके बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो

सोथबी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक एग्जीबिशन की तैयारी को दिखाया जा रहा है। म्यूजियम में काम करने वाले इस यूनिक केले को तैयार कर रहे हैं। बता दें कि अब इसे 8 से 20 नवंबर तक न्यूयॉर्क में एक पब्लिक एग्जिबीशन  में वापस लाया जा रहा है। यहां हम आपके साथ इसका वीडियो शेयर कर रहे हैं।

नीलामी की विजेता को क्या मिलेगा?

इस बार इस मास्टरपीस को  फिर से एग्जीबिशन के लिए लाया जा रहा है, लेकिन इस बार एक अलग ट्विस्ट है। इस आर्ट पीस को खरीदने वाला केले को नहीं खरीदेगा, बल्कि केवल इसे फिर से क्रिएट करने का  तरीका सीखेगा। इस नीलामी के विजेता को एक ऑथेंटिसिटी सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जिससे उन्हें इसको दिखाने का अधिकार मिलेगा।

इसके अलावा उन्हें डक्ट टेप का एक रोल और एक केला भी मिलेगा, जिसके बारे में गैलपेरिन कहते हैं कि ‘इसे जरूरत पड़ने पर बदला जा सकता है।

यह भी पढ़ें- गिरेबान पकड़ा, जड़ा थप्पड़, फिर मारा एक्टर को धक्का, पर्दे के ‘विलेन’ को महिला ने धो डाला

कहां लगेगा एग्जीबीशन

इस आर्टवर्क को नवंबर में नाउ एंड कंटेम्पररी इवनिंग ऑक्शन के हिस्से के रूप में दिखाया जाएगा। जिसके तहत लंदन, पेरिस, मिलान, हांगकांग, दुबई, ताइपे, टोक्यो और लॉस एंजिल्स सहित प्रमुख शहरों में 20 नवंबर तक नीलामी को प्रदर्शित किया जाएगा। आइये एग्जीबीशन की तारीखों पर एक नजर डालते हैं।

एग्जीबीशन की तारीख में न्यूयॉर्क – 28 अक्टूबर, लंदन – 29 अक्टूबर, पेरिस – 30 अक्टूबर, मिलान – 31 अक्टूबर, हांगकांग – 1 नवंबर, दुबई – 4 नवंबर, ताइपे – 5 नवंबर, टोक्यो – 6 नवंबर, लॉस एंजिल्स – 7 नवंबर  और न्यूयॉर्क – 8-20 नवंबर तय की गई है। बता दें कि ये एग्जीबीशन न्यूयॉर्क से शुरू होकर न्यूयॉर्क पर खत्म हो रही है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 25, 2024 09:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें