---विज्ञापन---

Viral Video: खुल गया ट्रैक का दरवाजा, हाईवे पर गिरी गाय; घटना देख निकल गई लोगों की चीख

Viral Video: हाईवे पर दौड़ते एक ट्रक में से गाय के गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है। गाय को गंभीर चोट लगी है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 8, 2024 12:29
Share :
video of a cow falling from a moving car onto the highway is going viral.
चलती कार से गाय के हाईवे पर गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है।

Viral Video: लापरवाही से न सिर्फ इंसानों की बल्कि जानवरों की भी जान चली जाती है। अगर जानवर को आपने पाला हुआ है या वह आपके कब्जे में है तो उसकी सुरक्षा और देखभाल आपकी जिम्मेदारी है। एक शख्स एक गाय को एक ट्रक में भरकर ले जा रहा था, थोड़ी सी लापरवाही से गाय हाईवे पर गिर पड़ी और उसे गंभीर चोर लग गई। इस हादसे को देखकर लोगों की चीख निकल गई।

वीडियो में एक ट्रैक हाईवे पर दौड़ता दिखाई दे रहा है। इस ट्रक के पिछले हिस्से में गाय थी। हालांकि लापरवाही के कारण दरवाजा खुल गया। गाय ने बाहर की तरफ देखा और वह चलते ट्रक से उतरने की कोशिश करने लगी। स्पीड में चलते ट्रक से उतरने की कोशिश में गाय हाईवे पर गिर पड़ी और उसे चोट लगी गई।

---विज्ञापन---

पीछे से आ रहे एक कार चालक ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। कार में बैठे अन्य लोग इस घटना को देखकर चिल्ला उठे। हालांकि ड्राइवर को जरा सा भी अंदाजा नहीं लगा कि गाय हाईवे पर गिर चुकी है। वह पहले की तरह ही ट्रक को दौड़ता रहा। वीडियो रिकॉर्ड करने वाले कार चालक ने ट्रक ड्राइवर को इसके बारे में जानकारी दी तब वह रुका।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल है और बड़ी संख्या में लोग इस पर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा कि इस कार चालक ने उसे पहले क्यों नहीं बताया कि दरवाजा खुला है, इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लोग इतनी मूर्खता कैसे और क्यों करते हैं ? एक ने लिखा कि इस गाय ने फिजिक्स की क्लास में ध्यान नहीं दिया था। एक ने लिखा कि आजकल लोग दुर्घटना को रोकने से ज्यादा वीडियो बनाने पर अधिक ध्यान देते हैं।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी पर टिप्पणी करने वाले मालदीव के मंत्री की हुई घनघोर बेइज्जती! डिलीट किया X अकाउंट

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया गया था, @crazyclipsonly नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को एक दिन में 17 मिलियन से अधिक लोगों देखा है। वीडियो पर हजारों की संख्या में कमेंट्स और रिपोस्ट आये हैं। कुछ लोग इसे ट्रक चालक की गलती बता रहे हैं तो वहीं कुछ का कहना है कि कार चालक को इसकी जानकारी पहले ही दे देनी चाहिए थी।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 08, 2024 12:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें