---विज्ञापन---

Crush को इंप्रेस करने के लिए शख्स ने Chaiyya Chaiyya गाने पर ढाया कहर, डांस देख- तालियों से गूंज उठा ऑडिटोरियम

College Student impress Crush dance on Chaiyya Chaiyya song: सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो बड़ा तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कॉलेज के ऑडिटोरियम में अपनी क्रश को इंप्रेस करने के लिए Chaiyya Chaiyy गाने पर धमाकेदार डांस कर सबका दिल जीत लेता है।

Edited By : khursheed | Updated: Dec 9, 2023 20:28
Share :
Crush को इंप्रेस करने के लिए शख्स ने Chaiyya Chaiyya गाने पर ढाया कहर, डांस देख- तालियों से गूंज उठा ऑडिटोरियम

College Student impress Crush dance on Chaiyya chaiyya song: सोशल मीडिया पर एक कॉलेज के स्टूडेंट का छैया-छैया गाने पर डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह शख्स अपनी क्रश को इंप्रेस करने के लिए डांस से ऑडिटोरियम में धमाल मचा देता है। उसका डांस देखकर वहां पर मौजूद लोग उसके फैंस हो जाते हैं, साथ ही ऑडिटोरियम भी तालियों से गूंज उठता है। इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो आपको भी थिरकने पर मजबूर कर देगा।

लाखों बार देखा जा चुका है वीडियो 

वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि शख्स स्टेज पर काली शर्ट और मैचिंग पैंट पहने खड़ा है। साथ ही उसने एक लाल जैकेट भी कैरी की हुई है। जब वह डांस करता है, तब हर कोई उसके मूव्स का दिवाना हो जाता है। सोशल मीडिया पर लोग उसके डांस को बहुत पसंद कर रहे हैं। बता दें कि इस वीडियो कुछ दिन पहले पोस्ट किया गया था। इसके बाद से ये वीडियो वायरल हो गया है। अब तक क्लिप को 5.5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और ये संख्या अभी भी बढ़ रही है। इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजंस भी अपना रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पाए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Video: ‘Sir हमें छोड़ कर मत जाइए’; टीचर की विदाई पर छात्राएं फूट-फूट कर रोईं, 12 अस्पताल में भर्ती

 

ये भी पढ़ें: Stunt Queen! लड़की ने दोनों हाथ छोड़ एक पहिए पर सीधी खड़ी कर दी सुपरबाइक, लोग बोले- ‘बेस्ट स्टंट ऑफ द ईयर’ Video

वीडियो देख नेटिजंस ने  दिए अपने रिएक्शन

एक यूजर ने कमेंट किया कि मैं आपके मूव्स का दीवाना हो गया, हालांकि जब आपने शाहरुख  खान का सिग्नेचर पोज दिया तो भीड़ ने म्यूजिक से ज्यादा तेज चीख नहीं निकाली। वहीं, दूसरे ने कहा कि भाई ने अपने क्रश को तो छोड़िए, पूरी ऑडियंस को इंप्रेस कर दिया। इसके साथ ही तीसरे ने लिखा कि छैया-छैया गाने पर शख्स ने अब तक का सबसे अच्छा डांस किया है, मैं इनका फैंस हो गया। बता दें कि यह गाना शाहरुख खान की दिल से फिल्म का है। यह फिल्म 1998 में आई थी। जिसमें किंग खान और मलायका अरोड़ा ने चलती ट्रेन के ऊपर डांस किया था।

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Dec 09, 2023 08:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें