Viral Video: सोशल मीडिया पर सांप के वीडियो अकसर वायरल होते हैं। इस बार इंटरनेट पर ब्लैक कोबरा का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में चलती सड़क पर अचानक सांप अपना फन फैलाए आते-जाते वाहनों को देख रहा है।
वाहनों के बीच सड़क पार करता दिख सांप
यह वीडियो किसी सड़क का है। सड़क पर एक सीवर का ढक्कन दिख रहा है। इस ढक्कन से अचानक सांप निकल आता है। यह सांप ब्लैक कोबरा था। सड़क पर वाहनों को आते-जाते देख कोबरा फन फैलाए कुछ देर उन्हें देखता है और फिर सड़क पार करने का प्रयास करता है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
वीडियो पर अभी तक 11.4 लाख से भी अधिक लाइक हो चुके हैं
यह वीडियो नेटिजन्स को काफी पसंद आ रहा है। वीडियो पर अभी तक 11.4 लाख से भी अधिक लाइक हो चुके हैं। वीडियो पर 4 हजार से अधिक कमेंट आ चुके हैं। कमेंट में लोग तेज रफ्तार वाहनों के बीच सड़क पार करते सांप की चिंता कर रहे हैं। यूजर्स इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं।