---विज्ञापन---

प्यार में मिला धोखा तो फूंक दिया प्रेमी का घर! नॉर्थ यॉकशायर का चौंकाने वाला मामला

Chris Cummings and Sarah Jones: इंग्लैंड के नॉर्थशायर में एक कपल 5 साल तक साथ रहने के बाद अलग हो गया। हालांकि महिला ने पार्टनर का घर छोड़ने से इनकार किया और जबरन निकाले जाने पर उसने सारी हदें पार कर दीं।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Oct 12, 2024 10:39
Share :
Chris Cummings and Sarah Jones england

Chris Cummings and Sarah Jones: इंग्लैंड के एक शहर से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। एक महिला 5 साल तक अपने पार्टनर के साथ आलीशान घर में रही। वहीं जब पार्टनर ने उससे घर छोड़ने को कहा, तो उसने घर में ही आग लगा दी। महिला ने पार्टनर को न सिर्फ तबाह करने की धमकी दी बल्कि उसे जान से मारने की भी चेतावनी देने लगी। महिला से तंग आकर पार्टनर ने पुलिस की मदद मांगी और अदालत ने महिला को 18 महीने के लिए जेल की सजा सुना दी।

हॉर्स शो में हुई मुलाकात

यह मामला इंग्लैंड के नॉर्थ यॉर्कशायर शहर की है। 38 वर्षीय सारा जॉन की मुलाकात 5 साल पहले 37 साल के क्रिस कमिंग्स से हुई थी। सारा की पहले से 2 बेटियां थीं। सारा और क्रिस को एक-दूसरे से प्यार हुआ और दोनों नॉर्थ यॉर्कशायर के आलीशान फार्म हाउस में रहने लगे। इस फार्म हाउस की कीमत 6 करोड़ 59 लाख रुपये है। क्रिस हॉर्स बॉक्स कंपनी के मालिक हैं। क्रिस और सारा भी हॉर्स शो के दौरान ही मिले थे। हालांकि क्रिस का कहना है कि सारा को अपने घर लाना उनकी जिंदगी का सबसे खराब फैसला था। सारा उनके घर से वापस जाने का नाम नहीं ले रही थीं। आखिर में उन्होंने पुलिस की मदद से सारा को घर से बाहर का रास्ता दिखाया। मगर सारा अपनी हरकतों से बाज नहीं आईं।

---विज्ञापन---

Chris Cummings and Sarah Jones

सारा ने घर छोड़ने से किया इनकार

क्रिस के अनुसार वो और सारा 5 साल तक इस फार्म हाउस में साथ रहे। मगर 5 साल बाद क्रिस का सारा से मन भर गया। उन्होंने सारा को घर से जाने के लिए कहा, लेकिन सारा ने घर छोड़ने से इनकार कर दिया। क्रिस का कहना है कि उन्होंने फार्म हाउस कड़ी मेहनत से पाई-पाई जोड़कर बनाया था। इसमें सारा का कोई हक नहीं था। इसके बावजूद वो फार्म हाउस से नहीं जा रही थीं।

---विज्ञापन---

क्रिस ने पुलिस को किया कॉल

सारा की जिद से तंग आकर क्रिस ने पुलिस को फोन किया। पुलिस के आते ही सारा घर से जाने के लिए राजी हो गईं। हालांकि बाद में क्रिस को धमकियां देने लगीं। सारा ने क्रिस को बर्बाद करने और जान से मारने की धमकी दी। इसी कड़ी में एक दिन क्रिस ने सारा को उनके घर में आग लगाने की कोशिश करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

सारा ने हॉर्सबॉक्स में लगाई आग

क्रिस ने पुलिस को बताया कि सारा उनके हॉर्सबॉक्स के आसपास पेट्रोल छिड़क रही थीं। हालांकि क्रिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सारा ने भी पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया और कोर्ट ने उन्हें 18 महीने की सजा सुना दी है।

यह भी पढ़ें- मां-बाप को कत्ल कर घर में छिपाई लाश, शव के साथ 4 साल गुजारे; रूह कंपा देगी जुर्म की खौफनाक वारदात

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Oct 12, 2024 10:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें