Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Unique Zodiac Collection: पहले ही हैं 9 बच्चे और 4 क्यों चाहता है ये चाइनीज कपल, कारण जानकर लगेगा शॉक

चीन के एक कपल ने बताया कि वे 4 बच्चे और चाहते हैं, जबकि उनके पहले से ही नौ बच्चे हैं। कारण जानकर आप हैरान हो जाएंगे। आइए इस मामले पर नजर डालते हैं।

प्रतिकात्मक फोटो
Unique Zodiac Collection: सबसे ज्यादा आबादी वाले देशों में गिनी जाने वाली कंट्री चीन से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक कपल 9 बच्चे होने के बाद भी 4 और बच्चों की चाह रखता है। ये घटना चीन के दक्षिण प्रांत की है। इस कपल ने जो कारण बताया है, वो ज्यादा हैरान करने वाला है। तियान डोंगक्सिया जिनके पहले ही 9 बच्चे हैं और वे अपने परिवार को बढ़ाने का विचार कर रही हैं। कपल चाहता है कि उनके घर में 4 बच्चे और हों, ताकि उनके बच्चों 12 चीनी राशियों को दर्शाएं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

2008 में मिला था कपल  

चीन की मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि तियान और झाओ एक दूसरे से  2008 में मिले। इसके बाद उन्होंने 2010 में यानी दो साल बाद शादी कर ली। शादी के बाद से अब तक उनके कुल नौ बच्चे हैं, जिसमें से दो जुड़वां बच्चे भी हैं। तियान के सबसे छोटे बेटे का जन्म 2022 में हुआ। हालांकि तियान राशियों के सेट को पूरा करने के लिए चार और बच्चे पैदा करने की योजना बना रही हैं। बता दें कि पहले के 8 बच्चे एक-एक राशि को दिखाते हैं और इसमें केवल दो राशियां दोहराई गई हैं। [caption id="attachment_957095" align="alignnone" ] प्रतिकात्मक फोटो[/caption]

क्या है कारण ?

जैसा कि हम बता चुके हैं कि ये कपल राशियों के सेट पूरा करने के लिए ऐसा कर रहा है। इसके अलावा तियान का कहना है कि वे उसके पति के 'अच्छे जीन' बर्बाद नहीं होने चाहिए और वह हर राशि का एक बच्चा पैदा करना चाहती हैं। बता दें कि तियान और झाओ दोनों ही बिजनेस करते है और एक समृद्ध और संपन्न परिवार से रिश्ता रखते हैं। ऐसे में वे अपने परिवार का सही से भरण-पोषण कर सकते हैं। झाओ एक पावर सप्लाई कंपनी के सीईओ हैं, जबकि तियान जनरल मैनेजर हैं। उनकी कंपनी का सालाना कारोबार 4 मिलियन पाउंड यानी 42 करोड़ रुपये से अधिक का है। बच्चों की देखरेख के लिए छह नैनी और एक डेडिकेटेड न्यूट्रीशियनिस्ट भी है। यह भी पढ़ें-आर्गेनिक गाजर खाने के बाद हुई एक की मौत और दर्जनों इन्फेक्टेड, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान


Topics:

---विज्ञापन---