महिला को लॉटरी की सनक ने किया बर्बाद, क्रेडिट कार्ड और लोन सर्विस से लिया 29 लाख का कर्ज, जीते सिर्फ 11 हजार
China gambler woman play lottery 29 lakh: आज के जमाने में अधिकतर लोग जल्दी अमीर बनने की सोचते हैं। इसके लिए वह हर एक ऐसी चीज करने के लिए तैयार रहते हैं जो उन्हें गरीब से अमीर बना सके। हालांकि, इस तरह की खबर भी सामने आई हैं, जब लोगों ने लाखों-करोड़ रुपए लॉटरी के जरिए जीते। लेकिन कई लोगों को जल्दी अमीर बनने के चक्कर में भारी नुकसान भी उठाना पड़ जाता है। इसी बीच एक मामला सामने आया है, जहां महिला को लॉटरी खेलने की ऐसी सनक चढ़ी, कि उसके ऊपर 29 लाख रुपए का कर्जा हो गया और वह सिर्फ 11 हजार रुपए ही जीत पाई।
अमीर बनने के लिए खेली लाखों रुपए की लॉटरी
हम आमतौर पर सुनते है कि अगर किसी की किस्मत या वक्त अच्छा हो तो उसके साथ सब कुछ सही-सही होता है। लेकिन जब उसका बुरा वक्त चलता है तो किस्मत कब धोका दे कहा नहीं जा सकता है। एक महिला के साथ कुछ इस तरह की ही घटना घटी। जहां पर महिला ने अमीर बनने के लिए लॉटरी खेली थी। लेकिन बेचारी के ऊपर उलटा 29 लाख रुपए का कर्जा हो गया, इन रुपए से वह मात्र 11 हजार रुपए ही जीत सकी।
ये भी पढ़ें: Gwalior viral Video: ग्वालियर में पुलिस थाना कैंपस में युवक ने छलकाया जाम, पास पड़ा था असलहा
आखिर में छोड़ दिया लॉटरी खेलना
एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन के शान्शी प्रांत में रहने वाली एक 28 साल की महिला को लॉटरी खेलने की ऐसी लत लगी कि उसपर 29 लाख रुपये का कर्जा हो गया। जब वह लॉटरी में अपने पास रखे सब पैसे खत्म कर चुकी तो उसने लोगों से उधार लेना शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार एक बार उसने एक दिन में करीब 2 लाख रुपए के लॉटरी टिकट खरीद लिए। उसने क्रेडिट कार्ड और ऑनलाइन सर्विस से लोन लेकर भी लॉटरी के टिकट खरीदे और धीरे-धीरे उस पर 250,000 yuan यानि 29 लाख रुपये से भी ज्यादा का कर्जा चढ़ गया। जानकारी के अनुसार, महिला को 29 लाख रुपए गंवाने के बाद सिर्फ 11 हजार रुपए हाथ लगे। हालांकि, बर्बादी के बाद उसने लॉटरी खेलना छोड़ नौकरी करना शुरू की।
ये भी पढ़ें: Watch Video: जब हैंडपंप से निकलने लगी शराब तो पियक्कड़ों की हुई मौज, पुलिस ने बताई सच्चाई
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.