TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

कैंसर से जूझ रही मां, ऑनलाइन गेम में बेटे ने उड़ा दिए इलाज के पैसे; फिर उठाया खौफनाक कदम

Online Gaming: ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने की लत में एक लड़के ने कैंसर से जूझ रही मां के इलाज के पैसे भी गंवा दिए। जब उसे डांट पड़ी तो खौफनाक कदम उठा लिया।

Online Gaming: ऑनलाइन गेम के आदी होकर लोग किस तरह खुद को और परिजनों को परेशान कर रहे हैं, इसका ताजा नमूना चेन्नई से सामने आया है। यहां एक शख्स ऑनलाइन रमी गेम का इस कदर आदी हो गया कि बीमार मां के इलाज के लिए एकत्रित किए गए पैसे भी उड़ा डाले। जब परिजनों ने  पूछताछ की तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। पूरा मामला चेन्नई का है। कोरोना महामारी के दौरान 26 साल का लड़का ऑनलाइन गेम का आदी हो गया था। इसके बाद से वह लगातार ऑनलाइन गेम में पैसे लगा रहा था। पिता की मौत के बाद वह अपने भाई और मां के साथ रह रहा था। हाल ही में पता चला कि उसकी मां को कैंसर है तो सभी ने मिलकर इलाज के लिए कहीं से 30 हजार रुपये एकत्रित किए थे। अचानक घर से पैसे गायब हो गए तो पूछताछ में 26 साल के आकाश ने पैसे ऑनलाइन गेम में खर्च करने की बात स्वीकार कर ली। मां और भाई ने उसे डांटा फटकारा तो वह नाराज होकर फोन लेकर लापता हो गया। परिजनों ने उसे तलाशने की कोशिश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। यह भी पढ़ें : शराब पीकर कर रहा था महिला से छेड़खानी, पकड़ा कॉलर और मारे 26 थप्पड़, वीडियो वायरल शुक्रवार को मां और भाई ने आकाश को डांटा था, शनिवार की सुबह उसका शव घर की छत पर मिला। इससे परिवार में हड़कंप मच गया। मामला सामने आने के बाद चेन्नई की कोट्टुपुरम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं इलाके में इस खबर को सुनकर लोग हैरान हैं और ऑनलाइन गेम के आदी हो रहे लोगों के प्रति चिंता जता रहे हैं। यह भी पढ़ें : कहां रखी गई है Coca Cola की रेसिपी? सुरक्षा इतनी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता आंकड़ों की मानें तो पिछले चार सालों में ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स की लत और ऑनलाइन लोन धोखाधड़ी के कारण तमिलनाडु में 48 लोगों ने आत्महत्या कर ली है। तमिलनाडु ऑनलाइन गेमिंग अथॉरिटी (टीएनओजीए) ने पहले राज्य में ऑनलाइन जुआ और सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की घोषणा की थी लेकिन अब फिर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।


Topics:

---विज्ञापन---