चर्चा में Chai GPT में
इन दिनों देशभर में कई चाय की दुकानों के बाहर Chat GPT की जगह Chai GPT या फिर AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लिखा देखें तो चौंकने की जरूरत नहीं है। यहां पर चाय जीपीटी का मतलब है जेनुअनली प्योर चाय और AI का मतलब है-अदरक और इलायची। कहने का मतलब आपको Chai GPT में इलायची और अदरक (AI) का स्वाद अतिरिक्त मिलेगा। अब चाय की दुकानों के बाहर इस तरह के पोस्टर और पैम्फलेट लगे वीडियो और तस्वीरें वायरल होने पर लोग तरह-तरह के कमेट कर रहे हैं। एक ने लिखा है- 'इंडिया वालों को बस आइडिया चाहिए।'पाकिस्तानी महिला ने गले में लपेटी ‘तिरंगा’ चुनरी, झंडा लेकर बोली- भारत माता की जय
[caption id="attachment_305353" align="alignnone" ] चाय की दुकान।[/caption]
---विज्ञापन---