---विज्ञापन---

आंखों से दिखता नहीं लेकिन ये शख्स करता है बढ़ई का काम, जमकर हो रही तारीफ; देखिये Video

Blind Carpenter Viral video: बिना आंख के जिंदगी बेकार सी लगने लगती है लेकिन एक शख्स बिना आंख के कारपेंटर का काम करता है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 2, 2024 16:00
Share :
Blind Carpenter Viral video

Blind Carpenter Viral video: भारत में एक से बढ़कर टेलेंटेड लोग हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से दूर दराज और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले सैकड़ों टैलेंटेड लोग सामने आ चुके हैं। अब एक ऐसे शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे आंखों से दिखाई नहीं देता है लेकिन वह बढ़ई का काम करता है। एक से बढ़कर एक लकड़ी के सामान बनाता है।

वीडियो में एक शख्स बढ़ई से पूछता है कि आपको दिखाई नहीं देता, आप बढ़ई का काम करते हो। मैं एक खाट का पांव लेकर आया हूं, इसमें छेद कर देंगे? बढ़ई ने जवाब दिया कि हां हम कर देंगे, इसके 30 रुपये लगेंगे। डील तय होने के बाद बढ़ई ने औजार से लकड़ी में छेद करना शुरू कर दिया।

---विज्ञापन---

थोड़ी ही देर में आंख से ना देख पाने वाले बढ़ई ने खाट के पांव में छेद कर दिए। शख्स ने बताया कि 25 साल से यह काम कर रहे हैं , उन्हें इसका अनुभव हो गया है। अंदाजा लगाकर वह सारा काम कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी शादी हो चुकी है और दो बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि यह बढ़ई दिल्ली में कहीं काम करते हैं हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

देखिए वीडियो

---विज्ञापन---

वीडियो देख लोगों ने जमकर की तारीफ

एक ने लिखा कि भीख मांगने से अच्छा है कि मेहनत करके खाओ , सलाम है इस बंदे को। एक ने लिखा कि इस वीडियो से सीख मिलती है कि मेहनत करने वाला कभी भूखा नहीं मरता है। एक ने लिखा कि जो लोग थोड़ी सी परेशानी आने पर हार मानने लगते हैं उनके लिए ये शख्स एक आदर्श है। एक अन्य ने कहा कि मेहनत ही सफलता में रंग लाती है और अनुभव ही जिदगी में सबसे अधिक काम आता है।

वीडियो को foodies aao नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। आठ दिसंबर को अपलोड किए गए इस वीडियो को पांच मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है और आंख से देख पाने में असमर्थ व्यक्ति के हौसले की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

(daveseminara.com)

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

rahul solanki

First published on: Dec 16, 2023 10:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें