Car Dragged A Dog On Highway Video Viral: सड़क पर सभी हमेशा की तरह गाड़ियां चल रही थीं, लेकिन सभी सड़क पर कुछ ऐसा दिखा, जिसने सभी को हौरान कर दिया। दरअसल, सड़क पर लोगों के क्रूरता का वह दृश्य दिखा, जिसे देखने के बाद किसी का भी दिल पसीज जाएगा। यह किसी फिल्म की स्टोरी नहीं है बल्कि एक वीडियो है, जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक गाड़ी के पीछे रस्सी से एक मरा हुआ कुत्ता बंधा है, जिसे गाड़ी सड़क पर घसीटते हुए ले जाती दिख रही है।
दिल दहलाने वाले इस वीडियो
मरे हुए कुत्ते को गाड़ी के पीछे रस्सी से बंधा और हाईवे पर घसीटा
अहमदाबाद के बावला हाईवे का है मामला pic.twitter.com/GBBD7cYBGt
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) June 22, 2024
क्रूरता की हदें पार
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक ग्रे कलर की गाड़ी के पीछे मरा हुआ कुत्ता बंधा हुआ है, जिसे हाइवे पर गाड़ी घसीटते ले जाती दिखाई दे रही हैं। गाड़ी से बंधे कुत्ते के कमर पर लोहे की रॉड जैसा कुछ गड़ा हुआ दिख रहा है। कुल मिलाकर वीडियो में जो दिख रहा है वह बहुत ही निर्मम है। कुत्ते के शव के साथ हो रही बर्बरता को देखते हुए मौके एक दूसरी गाड़ी चालक ने इसका वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया।
यह भी पढ़ें: पति ने पैर नहीं दबाए तो गुस्से में तमतमाई पत्नी ने लगा ली फांसी
रारत या साजिश
पोस्ट के अनुसार यह वीडियो गुजरात के अहमदाबाद के बावला हाईवे का है। हालांकि अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि गाड़ी चालक जानबूझ कर मरे हुए कुत्तों को गाड़ी के पीछे बांधकर घसीट रहा था, या फिर कोई और उसके साथ शरारत कर रहा था। जिसके बारे में गाड़ी चालक पूरी तरह से अंजान है। फिलहाल इस मामले पर बाकी के अपडेट आना अभी बाकी है। हालांकि न्यूज24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।