---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

कैब या 1BHK? नोएडा के Uber ड्राइवर की कार ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

नोएडा के उबर ड्राइवर अब्दुल क़दीर ने अपनी कैब को ऐसा लुक दिया है कि वह एक चलता-फिरता घर लगती है। खाने-पीने से लेकर दवाइयों और WiFi तक, उन्होंने यात्रियों के हर आराम का ध्यान रखा है। सोशल मीडिया पर लोग जहां उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग सुरक्षा और प्राइवेसी को लेकर चिंतित भी हैं। लेकिन इतना तय है कि अब्दुल की ये इनोवेटिव सोच उन्हें खास बना चुकी है

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 30, 2025 18:22

नोएडा के उबर ड्राइवर अब्दुल क़दीर की कार इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वजह है उनकी खास तरह की कैब जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि ये तो चलता-फिरता 1BHK फ्लैट लगती है। कैब के अंदर यात्रियों के लिए मौजूद हैं स्नैक्स, दवाइयां, खिलौने, WiFi और यहां तक कि शू पॉलिश भी। इस अनोखी पहल से अब्दुल को इंटरनेट पर खूब तारीफें मिल रही हैं।

सवारी बनी खास तजुर्बा

अब्दुल की कैब में बैठते ही लगता है जैसे कोई छोटा-मोटा घर घूमने निकल पड़ा हो। सीटों के पीछे और साइड में छोटी-छोटी ट्रे में रखे हैं चॉकलेट, बिस्किट, एनर्जी ड्रिंक, पानी की बोतल और दवाइयां। बच्चों के लिए खिलौने और यात्रियों के लिए टिश्यू से लेकर टूथब्रश तक सब कुछ मौजूद है।

---विज्ञापन---

फुल WiFi और मेडिकल सपोर्ट भी

कैब में मुफ्त WiFi की सुविधा है और किसी भी परेशानी के लिए दवाइयां रखी गई हैं। यात्री चाहें तो अपनी फीडबैक एक डायरी में भी दर्ज कर सकते हैं जो आगे की सीट पर लटकी होती है।

दूसरों के लिए भी सोच

अब्दुल ने कैब में एक छोटा सा डोनेशन बॉक्स भी रखा है जिससे गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद की जाती है। साथ ही एक अखबार की कटिंग भी लगी है जिसमें उन्हें उबर के बेहतरीन ड्राइवर के रूप में दिखाया गया है।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार

एक्स पर @sheannoying नाम के यूजर ने अब्दुल की कैब की तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, “आज तो 1BHK में ट्रैवल कर रही हूं। अब तक की सबसे कूल Uber राइड” इसके बाद पोस्ट वायरल हो गई और लोग अब्दुल को “जीनियस”, “5 स्टार ड्राइवर” जैसे टैग देने लगे।

सुरक्षा पर उठे सवाल भी

जहां एक ओर लोग अब्दुल की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। किसी ने लिखा कि इतनी चीजें पीछे रखी होने से अगर गाड़ी अचानक ब्रेक मारे तो पीछे बैठा यात्री घायल हो सकता है। वहीं कुछ ने WiFi से डेटा सिक्योरिटी का खतरा भी बताया।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 30, 2025 06:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें