Trendingind vs zimAstrologySuccess StoryAaj Ka RashifalHathras StampedeAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3sarkari naukari

---विज्ञापन---

BMW की सनरूफ से जलाने लगा पटाखे, एक गलती से कार हो गई धुआं-धुआं

BMW Firecrackers Stunt : चलती BMW कार के सनरूफ से एक शख्स ने पटाखा जलाने की कोशिश की तो पटाखा कार में ही फटने लगा। पूरी कार धुएं से भर गई। बाद में पता चला कि पटाखे की वजह से कार की सीट तक जल गई। वीडियो वायरल हो रहा है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 24, 2024 16:53
Share :
BMW कार स्टंट

BMW Firecrackers Stunt: स्टंट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कार से स्टंट करने वाले लोग पूरी दुनिया में हैं। अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स BMW कार के सनरूफ से पटाखा जलाने की कोशिश करने लगा लेकिन एक गलती के कारण कार धुआं-धुंआ हो गई।

BMW के सनरूफ पर जलाया पटाखा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि BMW कार में सवार कुछ युवक चलती कार से पटाखा जलाने की कोशिश कर रहे हैं। कार में बैठे-बैठे एक लड़के ने पटाखे को जलाकर सनरूफ से कार के ऊपर रख दिया लेकिन इस दौरान उससे एक गलती हो गई और कार की हालत खराब हो गई।

दरअसल कार के ऊपर रखा पटाखा कार अंदर गिरकर फटने लगा और कार में बैठे लोगों की हालत खराब हो गई। कार में पटाखा फटने से अंदर धुंआ भर गया। जब पटाखा शांत होने के बाद कार की हालत देखी तो पता चला कि पटाखे की वजह से सीट तक जल गई थी।

देखिए वीडियो

यूजर्स के कमेंट्स

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वीडियो देखने के बाद एक शख्स ने लिखा कि ये लड़का तो मुझे बेवकूफ दिखाई दे रहा है। एक ने लिखा कि अच्छा हुआ, हवाबाजी करने वालों के साथ ऐसा ही होना चाहिए। एक ने लिखा कि ये अमीर लड़के भी कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं क्योंकि उन्हें नुकसान से कोई फर्क नहीं पड़ता।

यह भी पढ़ें : स्कूटी सवार पर टूट पड़ी भैंस, गाड़ी का कर दिया कबाड़! यूपी का नहीं है ये वीडियो

एक ने लिखा कि इस लड़के ने फिजिक्स की पढ़ाई नहीं की है। एक ने लिखा कि अगर इन्होंने थोड़ी पढ़ाई की होती तो इस तरह की घटना ना होती। एक ने लिखा कि ये लड़के इस कार को डिजर्व नहीं करते। एक अन्य ने लिखा कि हवाबाजी का यही परिणाम होना चाहिए।

First published on: Feb 24, 2024 04:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version