TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

यूनिवर्सिटी में अश्लील डांस के बीच BHU छात्रा का सोहर वायरल, देखें वीडियो

BHU Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छात्रा सोहर गा रही है। वीडियो देखने के बाद लोग तारीफ करते नहीं थक रहे।

BHU Viral Video : एक तरफ जहां आज कल शैक्षणिक संस्थानों में बॉलीवुड के गानों पर डांस किए जाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ BHU का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में BHU की छात्रा सोहर गा रही हैं। सोहर गाती इस छात्रा के सुर और आवाज को सुनकर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो देखने के बाद लोग अन्य संस्थाओ और BHU की तुलना भी कर रहे हैं। वीडियो कब का है और किस मौके का है, यह साफ नहीं हो पाया है। हालांकि दावा है कि वीडियो BHU में दीवाली सेलिब्रेशन के दौरान का ही है और गा रही छात्रा कला और संस्कृति विभाग की है। वीडियो में मंच पर खड़ी होकर एक लड़की गाना (सोहर) गा रही है। बता दें कि सोहर एक लोकगीत है, जिसे अधिकतर बच्चे के जन्म पर गाया जाता है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब छात्रा गा रही थी तो बड़ी संख्या लोग मौजूद थे और सभी शांत खड़े होकर उसके गाने को एन्जॉय कर रहे थे। वहां मौजूद लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो शेयर कर लिखा गया है कि बड़े कॉलेजेस और यूनिवर्सिटीज से जब आजकल फूहड़ वीडियोज आती है तो लगता है कि शिक्षा को क्या ही हो गया है। पर BHU आज भी भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की रीतियों के साथ ही चल रहा है। एक अन्य ने लिखा कि इस लड़की की आवाज सुनकर मैं बस सुनता ही रह गया। एक अन्य ने लिखा कि लड़की आवाज में वाकई जादू है। यह भी पढ़ें : Video: जया क‍िशोरी शादी करेंगी या नहीं? बैग व‍िवाद के बीच खुद बताई सच्‍चाई एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि BHU की बात ही अलग है, यहां बवाल भी खूब होता है, राजनीति भी जमकर होती है और टैलेंट तो लोगों में कूट-कूटकर भरा हुआ है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इसकी आवाज सिर्फ कानों को सुनाई नहीं दे रही है बल्कि सीधे दिल को छू रही है।


Topics:

---विज्ञापन---