---विज्ञापन---

Viral Video: ‘पति’ को लेकर भिड़ी दो भाभियां? फिर क्या हुआ, देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों भाभियों के डांस वीडियो (bhabhi dance) वायरल हो रहे हैं। इसी कड़ी में दो भाभियां रसोई में काम करते हुए अपने-अपने पतियों को लेकर भिड़ गई। घबराइए मत! इस लड़ाई में कोई सिर फुटव्वल नहीं हुई, बल्कि दोनों एक-दूसरे को सपना चौधरी (sapna choudhary) के नए हिट गाने […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 24, 2022 13:58
Share :
bhabhi dance on sapna choudhary song
bhabhi dance on sapna choudhary song

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों भाभियों के डांस वीडियो (bhabhi dance) वायरल हो रहे हैं। इसी कड़ी में दो भाभियां रसोई में काम करते हुए अपने-अपने पतियों को लेकर भिड़ गई। घबराइए मत! इस लड़ाई में कोई सिर फुटव्वल नहीं हुई, बल्कि दोनों एक-दूसरे को सपना चौधरी (sapna choudhary) के नए हिट गाने ‘बलम मेरा गोरा चिट्टा झेल’ (haryanvi song) पर हॉट डांस मूव्स देकर अनोखे अंदाज में जवाब देने लगी। आइए आप भी देखिए यह वीडियो…

 

गिनाने लगी अपने पति की खूबियां

बीते हफ्ते ही सपना चौधरी का नया वीडियो सॉन्ग रीलीज हुआ है। उसे ही रीक्रिएट कर दो भाभियों ने यह इंस्टाग्राम रील (instagram reels) बनाई है। रील में दोनों लड़कियां डांस करती नजर अर रही हैं। दोनों ने एक कलर का सूट पहना हुआ है। एक के हाथ में चूड़ा और गले में मंगलसूत्र भी दिखई पड़ रहा है। दोनों किसी घर की रसोई (dance in kitchen) में है। जहां वह गाने के बोल के साथ अपने पति की डिग्री को लेकर डांस करते हुए एक दूसरे से नोकझोंक करती दिख रही हैं।

ये भी देखें...Viral Video: ‘भाभी तू पटोला’ सॉन्ग पर साड़ी पहन किया ऐसा डांस, ‘सपना चौधरी’ भी फेल

402k व्यू और 13.7k लाइक आ चुके

दोनों भाभियां डांस के बोल के साथ कमाल के एक्सप्रेशन दे रही हैं। गाने में जो शब्द आता है उस पर दोनों अपनेहाथ, कमर और चेहरे के हाव-भाव से अपने डांस को बखूबी निभा रही हैं। नेटिजन्स इस वीडियो को हाथोंहाथ ले रहे हैं। एक हफ्ते के भीतर ही इस वीडियो पर अब तक कुल करीब 402k व्यू और 13.7k लाइक आ चुके हैं। लोग जमकर वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। यूजर्स दोनों भाभियों की और उनती अनोखी नोकझोंक की तारीफ कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 24, 2022 11:01 AM
संबंधित खबरें