---विज्ञापन---

बेंगलुरु की लड़की ने शेयर की डेटिंग टिप, वायरल पोस्ट पर आ गई कमेंट्स की बाढ़

Bengaluru Woman Dating Tip: बेंगलुरु के थका देने वाले ट्रैफिक के बीच लोगों को सोशल मीडिया पर एक गजब की टिप मिली।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 8, 2023 22:30
Share :
Bengaluru Woman Shared Dating Tip While Stuck in Traffic Gone Viral
Bengaluru Woman Shared Dating Tip While Stuck in Traffic

Bengaluru Woman Dating Tip: बेंगलुरु का ट्रैफिक पिछले कुछ समय से सुर्खियां बटोर रहा है। यह शहर जितना अपनी टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है, उससे ज्यादा अपने ट्रैफिक के लिए चर्चा में बना हुआ है। लोगों को भारी ट्रैफिक जाम से बचने के लिए कई जुगाड़ लगाते हुए देखा गया है। थका देने वाले ट्रैफिक के बीच लोगों को सोशल मीडिया पर एक गजब की टिप मिली। दरअसल, एक्स पर एक महिला ने डेटिंग टिप शेयर की है।

प्रकृति नाम की यूजर ने डेटिंग टिप शेयर करते हुए लिखा- ”कपल को जल्दी मिलने की कोशिश करनी चाहिए। पीक आवर ट्रैफिक के दौरान वे अपने फेवरेट स्पॉट पर जा सकते हैं। इस तरह आपको एक साथ ज्यादा समय बिताने का मौका मिलेगा और यह भी पता चलेगा कि एक-दूसरे में गुस्से की कोई समस्या है या नहीं।”

---विज्ञापन---

जमकर हो गया वायरल

प्रकृति का ये पोस्ट जमकर वायरल हो गया है। हालांकि कई लोगों ने कहा है कि बेंगलुरु के ट्रैफिक में यात्रा करना ‘रिश्ते की सच्ची परीक्षा’ कैसे हो सकता है। वहीं एक यूजर ने लिखा- ”यह मैलाड डेटिंग टिप के रूप में भी दोगुना हो जाता है। आप किसी के साथ मैलाड ट्रैफिक में रहने का आनंद ले सकते हैं।” एक अन्य व्यक्ति ने हंसते हुए लिखा, “यदि उनमें से कोई भी दूसरे पर गाली-गलौज नहीं करता है, नखरे नहीं करता है या चिल्लाता नहीं है, तो उस व्यक्ति में अत्यधिक गुस्सा है और वह मनोरोगी भी हो सकता है।”

https://twitter.com/tamatarg1rl/status/1710533766341648555?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1710533766341648555%7Ctwgr%5Ed9a6a88d777db965c39fbf69e5774f28f126718c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.news18.com%2Fviral%2Fbengaluru-womans-dating-tip-while-stuck-in-traffic-gets-a-thumbs-up-on-internet-8608240.html

एक अन्य यूजर ने मजाकिया कमेंट करते हुए लिखा- “कारपूलिंग ऐप्स डेटिंग ऐप्स बन सकते हैं, यदि उन पर प्रतिबंध न लगाया गया हो।” वहीं प्रोतिमा तिवारी ने जवाब दिया, “यह मेरा लिटमस टेस्ट है। हम ट्रैफिक में एक साथ कैसे रहते हैं।” एक अन्य व्यक्ति ने लिखा- “अरेंज मैरिज का अनुभव करने का यह कैसा तरीका है, जब आपको पता चलता है कि यह व्यक्ति आपके लिए नहीं है.. लेकिन आप एक सिल्क बोर्ड में फंस गए हैं।”

ये भी पढ़ें: एक टायर पर चलती बाइक से होने लगी आतिशबाजी, देखें वीडियो

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Oct 08, 2023 10:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें