---विज्ञापन---

1BHK घर का किराया सुन उड़े लोगों के होश, मुंबई जितना महंगा हो गया ये शहर?

Viral Reddit Post : सोशल मीडिया पर बेंगलुरु में किराए के घर को लेकर किया गया एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में बेंगलुरु में फैल्ट्स के किराए को लकर चर्चा हो रही है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 23, 2025 11:36
Share :

Viral Reddit Post : देश के कई शहरों में किराए के घरों की कीमत आसमान छू रही है। किराया इतना है कि सुनते ही माथा ठनक जाए। बेंगलुरु शहर में किराए के घर की इस वक्त खूब चर्चा हो रही है और इस शहर के घरों के किराए की तुलना मुंबई से हो रही है। बेंगलुरु में 1BHK घर के किराए की कीमत सुनकर लोग हैरान हैं। सोशल मीडिया पर बेंगलुरु के महंगे घर की खूब चर्चा हो रही है।

बेंगलुरु के किराये के घर को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर किया एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें बताया गया है कैसे बेंगलुरु में 1BHK घर के लिए मकान मालिक किरायेदार से हर महीने 40,000 रुपये और डिपोजिट के लिए 4.8 लाख रुपये ले रहा है। इस पोस्ट के बाद कई यूजर्स ने इस बात पर चर्चा शुरू कर दी कि महंगाई के मामले में किस तरह बेंगलुरु मुंबई की तरह आसमान छू रहा है।

---विज्ञापन---

रेडिट पर एक शख्स ने लिखा कि मैं HSR, कोरमंगला और बेलंदूर के आसपास के इलाकों में फ्लैटमेट की तलाश कर रहा हूं। मुझे कुछ अच्छे ऑप्शन मिले लेकिन मैं सोचने पर मजबूर हो गया हूं क्योंकि 1bhk के लिए 40k या 2/3BHK के लिए 75-90k किराया ठीक नहीं लगता। मकान मालिक अपने बारे में क्या सोचते हैं? सिर्फ इसलिए कि उनके पास एक संपत्ति है वे जो चाहें मांग सकते हैं! इसके साथ ही डिपोजिट के तौर पर 4.8 लाख रुपये? दुनिया में कौन 70 हजार में किराये का घर लेने को तैयार है।

Rentals are insane!
byu/crab_knight inbangalore

---विज्ञापन---


यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इस पर बड़ी संख्या में लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि यह सिर्फ भारत के किसी शहर की समस्या नहीं है बल्कि हर बड़े देश में यही समस्या है। सैन फ्रांसिस्को, टोक्यो, म्यूनिख/बर्लिन, पेरिस, लंदन जहां भी आप जाएं, किराया बहुत अधिक है। एक अन्य ने लखा कि मुझे ऐसा लग रहा है कि आपके साथ धोखाधड़ी हो रही है। HSR और कोरमंगला महंगे हैं लेकिन उतने ज्यादा भी नहीं। कोरमंगला में आप आराम से 40 हजार में 2बीएचके पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : दो वक्त की रोटी के लिए रोजाना 40 किमी पैदल, मिलें ओडिशा के ‘पापड़ मैन’ से

एक ने लिखा कि बेंगलुरु के ट्रैफिक से बचने के लिए लोग आसपास घर खोजते हैं और वहां इतना महंगा है कि आप आधी कमाई उन्हें ही दे दें। मतलब दोनों तरफ से आपका खून चूसा जा रहा है। एक अन्य ने लिखा कि आप जिस इलाके की चर्चा कर रहे हैं, वहां से महज कुछ किमी की दूरी पर 1 BHK घर की कीमत महज 12 हजार रुपये हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 23, 2025 11:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें