Happy Friendship Day 2022: फ्रेंडशिप डे (Happy Friendship Day 2022) आने वाला है । ऐसे में इस दिन हर कोई अपने दोस्तों को अपने अपने तरीके से स्पेशल फील करवाता है। कोई फ्रेंडशिप बैन्ड बांधकर तो कोई तो उनके लिए तोहफे खरीद कर। आज के सोशल मीडिया वाले जमाने में बोले तो एक दूसरे के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर कर। ये दिन जितना आम लोगों के लिए खास है उतना ही बॉलिवुड सेलेब्स के लिए भी।
ऐसे में आज हम बात करेंगे बॉलिवुड इंडस्ट्री में उन दोस्तों की जिनकी जो अपनी दोस्ती के लिए मशहूर रहे हैं। वैसे भी ये कहावत है कि फिल्म इंडस्ट्री में कुछ भी परमानेंट नहीं है। ना तो दोस्ती और ना ही दुश्मनी। यहाँ आए दिन रिश्ते-नाते बदलते रहते हैं। यहां कौन किसका कब हो जाता हैं पता भी नहीं लगता, पर ये बात पूरी तरह से सच नहीं है।
इस जोड़ी ने ये साबित कर दिया कि कुछ रिश्ते ऐसे भी हैं जो समय के मौहताज नहीं हैं, और जीवन के हर उतार-चढ़ाव का भी साथ में सामना करते हैं। उनकी दोस्ती इतनी पक्की हैं लोग उनकी दोस्ती कि मिसालें देते हैं। इन्हीं में से एक हैं करीना कपूर और अमृता अरोड़ा (Kareena Kapoor & Amrita Arora Friendship)। ये कहना गलत नहीं होगा की करीना का करियर अमृता से ज्यादा ब्राइट रहा है। लेकिन नाम और शोहरत कभी भी इनकी दोस्ती के बीच नहीं आ सकी। दोनों ने हमेशा जिंदगी के हर पड़ाव पर खुलकर एक दूसरे का समर्थन किया और साथ भी दिया।
ये दोनों बेस्टीस एक दूसरे के अकसर टाइम स्पेंड करती और हाउस पार्टी करती दिखाई दे ही जाती हैं। वैसे तो करीना, अमृता, मलाइका और करिश्मा का एक पूरा ग्रुप है। लेकिन ये दोनों खास सहेलियां हैं। दोनों की दोस्ती के आज की यंग जनरेशन के लिए एक आइडल है। एक इंटरव्यू में भी करीना ने खुद कहा था कि – ‘मुझे वो (अमृता) बहुत पसंद हैं। वो बहुत अच्छी और ईमानदार हैं। जैसी मैं हूं वैसी ही वो है। आप हमारी दोस्ती कि तुलना बाकियों से नहीं कर सकतें’।
हाल ही में करन जौहर की बर्थडे बैश में जब ये बेस्टीज एक साथ पोज देती नजर आईं तो, नेटिजेंस ने अमृता अरोड़ा को एज शेम करने की कोशिश की। एक्ट्रेस को लोगों द्वारा ट्रोल होता देख करीना कपूर ने तुरंत आवाज उठाई और अपनी दोस्त का साथ दिया। करीना ने अमृता को उनकी उम्र को लेकर ट्रोल करने वालों की क्लास लगाते हुए लिखा था, “मैं कभी भी कमेंट्स चेक नहीं करती लेकिन ये सबसे ऊपर ही शो हो रहा था। तो यहां पर ‘बुड्ढी’ का मतलब बेइज्जती करना है। लेकिन मेरे लिए ये एक शब्द है, जिसका मतलब बूढ़ा होना है। हां, हम बड़े हो गए हैं समझदार हैं लेकिन तुम बेनाम, बेशक्ल, कम उम्र हो। क्या ये सब तुम हो?’