---विज्ञापन---

Video : करतब दिखाते-दिखाते बेकाबू हुआ भालू, कलाकार पर किया हमला; मच गई चीख पुकार

Bear Attack Viral Video : वायरल वीडियो में सर्कस में करतब दिखाने के दौरान एक भालू उग्र हो गया और हमला कर दिया, इसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई। वीडियो को 50 लाख से अधिक लोगों ने देखा है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Oct 3, 2024 11:26
Share :
Bear Attack Video

सर्कस में कई जानवरों का इस्तेमाल किया जाता है। भारत में ऐसे कई जानवरों की लिस्ट बनाई जा चुकी है, जिन्हें कभी भी सर्कस में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता लेकिन दुनिया भर में आज भी जंगली जानवरों को इसके लिए पाला जाता है। सर्कस में करतब दिखाने के दौरान कई बार जानवर उग्र हो जाते हैं और लोगों पर हमला कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे इस वीडियो को 50 लाख से अधिक लोगों ने देखा है। वीडियो में हैंडलर के निर्देशों का पालन करते हुए भालू अपना करतब दिखा रहा है, अचानक वह उग्र हो गया और हैंडलर पर ही हमला कर दिया। इस हमले में हैंडलर को चोटें आईं लेकिन जल्द ही वह भालू के पकड़ से छूट गया और अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया।

---विज्ञापन---

भालू ने किया हमला, बच गई जान 

भालू के हमले के बाद सर्कस देखने पहुंचे लोग बुरी तरह घबरा गए, उनके चिल्लाने की आवाजें आप आसानी से वीडियो में सुन सकते है। मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो रूस का है और यह घटना कुछ साल पहले हुई थी। जल्द ही भालू को काबू में कर लिया गया था। इस घटना में किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई थी। बताया गया कि इस घटना के बाद सर्कस से इस भाग को हटा दिया गया।


एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि गुस्सा आने पर हर कोई अपने बॉस के साथ ऐसा ही करना चाहता है। एक ने लिखा कि इसमें भालू की कोई गलती नहीं है, उनका इस्तेमाल किया जायेगा तो उन्हें गुस्सा तो आएगा ही ना। एक अन्य ने लिखा कि शायद भालू भूल गया था कि वह भालू है, सर्कस के बीच में उसे याद आया कि वह भालू है और उसने हमला कर दिया होगा। एक ने लिखा कि भालू को स्वतंत्रता और सम्मान मिलना चाहिए, मनोरंजन के लिए शोषण नहीं।

यह भी पढ़ें : एनाकोंडा को ही शख्स ने दांत से काटकर कर दिया घायल, मुश्किल से बच पाई जान

एक ने लिखा कि आश्चर्य की बात यह है कि सर्कस वाले भालू को कैसे अपने कब्जे में ले पाए और उसके विशालकाय हो जाने के बाद भी उसे कैसे पालतू बनाए रख पाए? एक अन्य ने लिखा कि भालू ने जो किया वह सही था, हम जानवरों को मनोरंजन के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, जो बहुत गलत है। एक अन्य ने लिखा कि यही कारण है कि अब सर्कस में जंगली जानवरों को शामिल नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Oct 03, 2024 11:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें