---विज्ञापन---

अरे बाप रे! एनाकोंडा को ही शख्स ने दांत से काटकर कर दिया घायल, मुश्किल से बच पाई जान

Anaconda Attack : ब्राजील में अमेजन जंगलों के बीच एक शख्स को एनाकोंडा ने जकड़ लिया, बचने के लिए शख्स ने एनाकोंडा को दांतों से काटने लगा था। पढ़ें क्या शख्स की जान बच पाई या विशाल सांप का निवाला बन गया।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Oct 1, 2024 23:42
Share :

Anaconda Attack : सांप इंसानों को काट लेते हैं। सांप अगर जहरीला हुआ तो इंसान की मौत हो जाती है। क्या आपने कभी सुना है कि कोई इंसान अपनी जान बचाने के लिए एनाकोंडा जैसे सांप को दांतों से काट ले? शायद ही ऐसा कभी आपने सुना हो लेकिन ऐसा हुआ है। एक शख्स को जब एनाकोंडा से बचने का कोई रास्ता नहीं दिखा तो वह दांतों से ही काटने लगा।

मामला ब्राजील के अमेजन के जंगलों का बताया जा रहा है। एक शख्स तीन लोगों के साथ नाव पर सवार था। इसमें से एक शख्स को एनाकोंडा ने जकड़ लिया। बचाने की तमाम कोशिश की गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। एनाकोंडा ने शख्स को पानी में घसीटा और चारों ओर से लिपट गया। ये सबसे भयानक स्थिति थी।

---विज्ञापन---

शख्स के साथ मौजूद अन्य दो लोगों में से एक एनाकोंडा की पूंछ को पकड़कर खींचने लगा, जबकि दूसरा सांप की पकड़कर को कमजोर करने की कोशिश करने लगा लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। अंत में निराश होकर एनाकोंडा की जकड़ में फंसे शख्स ने उसे दांतों से काटना शुरू कर दिया।

---विज्ञापन---

बताया जा रहा है कि शख्स की जान बच गई और एनाकोंडा उसे छोड़कर भाग गया। हालांकि ये जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है कि एनाकोंडा की जकड़ से शख्स को कितनी चोट लगी है। घटना रविवार को टेरा सांता में हुई। इसका वीडियो रिकॉर्ड किया गया था लेकिन ये वीडियो सार्वजनिक तौर पर मौजूद नहीं है।

यह भी पढ़ें : सांप ने काटा और बिहार पुलिस ने मांगी रिश्वत, 700 रुपये लेकर छोड़ा, इलाज में देरी के चलते मौत

माना जाता है कि एनाकोंडा के हमले दुर्लभ हैं, लेकिन अमेजन जंगल की नदियों और खाड़ियों में एनाकोंडा के हमले सामने आते रहते हैं। ये अक्सर अमेजन के जंगल में ही पाए जाते हैं। इनकी पकड़ बेहद मजबूत होती है लेकिन इनके अंदर जहर नहीं होता है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Oct 01, 2024 11:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें