Auto with sun roof: ऑटो में धाकड़ म्यूजिक सिस्टम, खाना, पढ़ने के लिए न्यूजपेपर जैसी सुविधा तो आपने खूब देखी होंगी। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ऑटो वायरल हो रहा है जिसमें सनरूफ है। यह सनरूफ खुलती है तो ऑटो स्पोर्ट्स कार की में तब्दील हो जाता है।
केरल का है यह मॉडिफाई ऑटो
Viral Video में दिख रहा ऑटो मॉडिफाई किया गया है। यह वीडियो केरल का बताया जा रहा है। ऑटो में बदलाव के बाद उसे पूरा गुलाबी रंग में पेंट किया गया है। वीडियो में युवक ऑटो की सनरूफ खोलकर दिखा रहा है। ऑटो की रूफ पूरी खुल जाती है।
वीडियो पर 80 हजार से अधिक लाइक, कमेंट में यूजर्स कर रहे तारीफ
नेटिजन्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे है। यूजर्स वीडियो को बार-बार चलाकर देख रहे हैं। वीडियो पर अभी तक 250 से अधिक कमेट और 80 हजार से अधिक लाइक आ चुके हैं। कमेंट में एक यूजर्स ने पूछा ऑटो कहां से मॉडिफाई करवाया। यूजर्स कमेंट में ऑटो की तारीफ कर रहे हैं।