Asian Kabaddi Championship 2023: पिछले बार की चैंपियन टीम इंडिया ने एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप में धमाकेदार आगाज किया है। भारतीय टीम ने अपने शुरुआती दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। भारतीय पुरुष टीम ने पहले मुकाबले में साउथ कोरिया को 76-13 से हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में तीनी चाइपे को 53-19 से मात दी है।
पहले मैच का हाल
टीम इंडिया 7 खिताब के साथ इस चैंपियनशिप की सबसे सफल टीम है। इस बार अपने पहले ही मैच मैच में भारत ने पहले हाफ में लगातार नौ अंक जुटाकर दक्षिण कोरिया को पीछे धकेल दिया। पहले हाफ में टीम इंडिया ने 40 अंक जुटाए थे। वहीं कोरिया सिर्फ 4 अंक ही अर्जित कर पाया। दूसरे हाफ में दक्षिण कोरिया ने थोड़ी देर के लिए वापसी की, लेकिन टीम इंडिया फिर से हावी हुई और 76-13 से जीत दर्ज की।
2 lagatar jeet haasil kar 🇮🇳 ne apna Khata khola danke ki chott par😍
.
.
.#PatnaPirates #PiratePanti #PirateHamla #GardaUdaDenge #ProKabaddi #FantasticPanga #AsianKabaddiChampionship pic.twitter.com/s0JLg9uHZr— Patna Pirates (@PatnaPirates) June 27, 2023
---विज्ञापन---
दूसरे मैच का हाल
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपने दूसरे मैच में चीनी ताइपे को 53-19 से मात दी है। पहले हॉफ में भारतीय टीम ने चीनी ताइपे के खिलाफ 21-12 से बढ़त बनाई थी। पवन सहरावत ने पहली ही रेड में भारत का खाता खोला। इस मुकाबले में चीनी ताइपे ने भारत को कड़ी टक्कर देने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन टीम इंडिया ने उन्हें हावी नहीं होने दिया और 53-19 से पटखनी दी।
LIVE UPDATE: Asian Kabaddi Championship 2023
Team 🇮🇳 begins the campaign on a dominant note, winning over 🇰🇷 with a score of 76-13!
🆙⏭️: 🇮🇳 VS 🇹🇼
All the best team 🇮🇳🥳👏
Stay tuned for the latest Updates! pic.twitter.com/RF9V7Wp8CZ
— SAI Media (@Media_SAI) June 27, 2023
भारतीय कबड्डी टीम का अगला मैच कब?
भारतीय कबड्डी टीम को अब अगला मुकाबला 28 जून को जापान के खिलाफ खेलना है। आपको बता दें कि एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 7 साल के बाद आयोजित की जा रही है। टीम इंडिया ने साल 2017 में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। इस बार वह गत चैंपियन के रूप में टूर्नामेंट में उतरी है।
एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप में शामिल हैं कुल 6 टीमें
- भारत
- ईरान
- दक्षिण कोरिया
- जापान
- चीनी ताइपे
- हांगकांग
30 जुलाई को खेला जाना है फाइनल मुकाबला
कोरिया गणराज्य के बुसान शहर में खेली जा रही इस चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 30 जुलाई को होना है। एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप सिंगल-लेग्ड राउंड-रॉबिन प्रारूप में आयोजित की जा रही है। इसके तहत लीग चरण के बाद शीर्ष दो टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी।