TrendingUnion Budget 2024Success StoryAaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

सफारी करने पहुंचे तो गाड़ी देख भड़क गया हाथी, जीप को उठाकर पटका; खड़े हो गए रोंगटे

Angry Elephant on Jungle Safari: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पर्यटकों से भरी एक जीप में कई लोग सवार हैं, रास्ते में एक हाथी से उनका सामना हो गया। हाथी भड़क गया और जीप को उठाकर पटक दिया। वीडियो देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Mar 22, 2024 14:08
Share :

Angry Elephant on Jungle safari: जंगल में सफारी के दौरान हम यह उम्मीद करते हैं कि जंगली जानवर देखने को मिल जाएं। हालांकि कई बार जंगली जानवर इंसानों को देखकर उग्र हो जाते हैं और हमला कर देते हैं। एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है जिसमें सफारी जीप को देखते ही जंगली हाथ भड़क गया और जीप को उठाकर पटक दिया।

जब भड़क गए गजराज

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफारी जीप हाथी के सामने खड़ी है। कुछ देर तक तो हाथी शांति से खड़ा रहा लेकिन फिर वह जीप के करीब आने लगा। कर्मचारी उसे आवाज देकर दूर करने की कोशिश करने लगे लेकिन वह रुका नहीं बल्कि और उग्र हो गया। जीप लेकर कर्मचारी वहां से भागने की कोशिश करने लगे। हालांकि वह रुका नहीं बल्कि जीप का पीछा करने लगा।

हाथी ने जीप पर किया हमला

हालांकि थोड़ी दूर बाद वह पीछे हटने लगा लेकिन सफारी जीप वहां से नहीं गई। बल्कि लोग हाथी की हरकतों को कैमरे में कैद करने लगे। कुछ देर बाद हाथी जीप के करीब आ गया और जीप को उठाकर दो बार पटका। सभी पर्यटक डर गए और जीप में ही लेट गए। वनकर्मी ने चिल्लाकर हाथी को दूर जाने के लिए कहा।

देखिए वीडियो

जीप को दो बार पटकने के बाद हाथी वहां से दूर तो चला गया लेकिन पर्यटक इतने डरे थे कि वह जीप में ही लेटे रहे। यूट्यूब पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : ‘पीछे-पीछे आया, हाथ पकड़ लिया और…’, डिलीवरी बॉय ने अकेली लड़की के साथ की शर्मनाक हरकत

एक ने लिखा कि हाथी पृथ्वी पर सबसे भयानक प्राणियों में से एक हैं। वे बेहद अच्छे होते हैं लेकिन नाराज होने पर भारी नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। एक अन्य ने लिखा कि ये लड़कियां और महिलायें तो ऐसे छुप रही हैं, जैसे बाहर से कोई गोली आने वाली हो। एक अन्य ने लिखा कि हाथियों के साथ तब कोई छेड़छाड़ ना करना, जब वह अपनी जगह से नहीं हिलना चाहता हो। एक अन्य ने लिखा कि जंगल में इस तरह की हरकतें जानलेवा हो सकती हैं।

First published on: Mar 22, 2024 02:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version