TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

सालों तक अपनी ही जुड़वा बहन की एक्टिंग करती रही लड़की, कारण जान भर आएगा दिल

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें एक इन्फ्लुएंसर ने बताया कि उसने अपने परिवार वालों के सामने सालों तक अपनी ही जुड़वा बहन की एक्टिंग करती रही। आइए इसके बारे में जानते हैं।

 

आए कई मजेदार कमेंट 

एक वीडियो क्लिप में नियू ने कहा कि उन्होंने आखिरकार रहस्य से पर्दा उठा दिया है। मैने आखिरकार अपने परिवार को बताया कि आपकी जुड़वां बहन की मृत्यु पांच साल पहले हो गई थी, और उन्होंने हर एक पारिवारिक फोटो हटा दी जिसमें वह थी। इस वीडियो को लाखों बार देखा गया है। इसपर यूजर ने बहुत सी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने बताया कि वह पूरी तरह से गलत नहीं है। मेरे परिवार ने भी कुछ पागलपन भरे काम किए ताकि मेरी दादी को बुरी खबर न पता चले। एक अन्य ने कहा कि नियू को उस जानकारी को छुपाना का कोई अधिकार नहीं था। उन्हें अलविदा कहने का मौका नहीं मिला, उन्हें उसे विदा करने का मौका नहीं मिला। उनका तर्क स्वार्थी है क्योंकि यह वो चाहती थी न कि इसके दादा-दादी। यह भी पढ़ें - Video: ‘कोई तो बचा लो…’ लड़की चिल्लाती रही, वीडियो बनाते रहे लोग


Topics:

---विज्ञापन---