---विज्ञापन---

गजब! अब टॉयलेट भी चोरी होने लगे, रात के अंधेरे में आए और गाड़ी में लाद कर ले गए

Toilets Thieves Gang: आखिर टॉयलेट कौन चुराता है भाई? लेकिन ये बात पूरी तरह से सच है। इसकी दुनिया भर में काफी चर्चा हो रही हैं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 31, 2023 20:18
Share :

Toilets Thieves Gang: आपने अपनी अब तक की जिंदगी में चोरी के कई किस्से सुने होंगे, लेकिन आज हम आपको चोरों के एक ऐसे गैंग से रूबरू करवाने वाले है, जो न तो बेशकीमती हीरे, जवारात चुराता है और न ही कोई और किमती चीजे चुराता है। चोरों का ये अखोना गैंग सिर्फ टॉयलेट चुराता है। जाहिर है ये सुनने के बाद आपके भी कान खड़े हो गए है और मन में ये सवाल आया होगा कि आखिर टॉयलेट कौन चुराता है भाई? लेकिन ये बात पूरी तरह से सच है।

ब्रिटेन में बढ़ रहें टॉयलेट चोरी के मामले 

---विज्ञापन---

हाल ही में ब्रिटेन से चोरी का ये अनोखा मामला सामने आया है, जिसकी दुनिया भर में काफी चर्चा हो रही हैं। बता दें कि ये अजीबोगरीब चोरी ब्रिटेन के एक फेमस शहर में हो रही है। डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, चोरों का एक गैंग माफिया स्टाइल में जगह-जगह पर लगे पॉर्टेबल टॉयलेट्स को चोरी कर रहे हैं। टॉयलेट्स चोरी की ये वारदात सभी के मन में एक सावल पैदा कर रहा हैं आखिर ‘क्यों’। चोरों का ये गैंग आखिर टॉयलेट्स ही क्यो चुरा रहा है? डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, पोर्टेबल टॉयलेट्स की कमी हो गई है और चोर इसी का फायदा उठाकर लूट को अंजाम दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: लव मैरिज करने की खौफनाक सजा, पति बोला- मायके गई थी, कहती वो मार देंगे मुझे और मौत की खबर आ गई

---विज्ञापन---

गाड़ियों से आता है चोरों का गैंग

रिपोर्ट के अनुसार, चोरों का ये गैंग गाड़ियों से आता है और फिर पोर्टेबल टॉयलेट उठाकर नौ-दो ग्याराह हो जाता है। एक महीने के अंदर चोरों के इस गैंग ने 40 पोर्टेबल टॉयलेट पर अपना हाथ साफ किया। ये सभी टॉयलेट आउटडोर लोकेशन पर लगाए गए थे। रिपोर्ट्स की माने तो इन टॉयलेट्स की कीमत 40 लाख से अधिक बताई जा रही है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Oct 31, 2023 08:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें