Toilets Thieves Gang: आपने अपनी अब तक की जिंदगी में चोरी के कई किस्से सुने होंगे, लेकिन आज हम आपको चोरों के एक ऐसे गैंग से रूबरू करवाने वाले है, जो न तो बेशकीमती हीरे, जवारात चुराता है और न ही कोई और किमती चीजे चुराता है। चोरों का ये अखोना गैंग सिर्फ टॉयलेट चुराता है। जाहिर है ये सुनने के बाद आपके भी कान खड़े हो गए है और मन में ये सवाल आया होगा कि आखिर टॉयलेट कौन चुराता है भाई? लेकिन ये बात पूरी तरह से सच है।
ब्रिटेन में बढ़ रहें टॉयलेट चोरी के मामले
हाल ही में ब्रिटेन से चोरी का ये अनोखा मामला सामने आया है, जिसकी दुनिया भर में काफी चर्चा हो रही हैं। बता दें कि ये अजीबोगरीब चोरी ब्रिटेन के एक फेमस शहर में हो रही है। डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, चोरों का एक गैंग माफिया स्टाइल में जगह-जगह पर लगे पॉर्टेबल टॉयलेट्स को चोरी कर रहे हैं। टॉयलेट्स चोरी की ये वारदात सभी के मन में एक सावल पैदा कर रहा हैं आखिर ‘क्यों’। चोरों का ये गैंग आखिर टॉयलेट्स ही क्यो चुरा रहा है? डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, पोर्टेबल टॉयलेट्स की कमी हो गई है और चोर इसी का फायदा उठाकर लूट को अंजाम दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: लव मैरिज करने की खौफनाक सजा, पति बोला- मायके गई थी, कहती वो मार देंगे मुझे और मौत की खबर आ गई
गाड़ियों से आता है चोरों का गैंग
रिपोर्ट के अनुसार, चोरों का ये गैंग गाड़ियों से आता है और फिर पोर्टेबल टॉयलेट उठाकर नौ-दो ग्याराह हो जाता है। एक महीने के अंदर चोरों के इस गैंग ने 40 पोर्टेबल टॉयलेट पर अपना हाथ साफ किया। ये सभी टॉयलेट आउटडोर लोकेशन पर लगाए गए थे। रिपोर्ट्स की माने तो इन टॉयलेट्स की कीमत 40 लाख से अधिक बताई जा रही है।