---विज्ञापन---

Tunisha Sharma Death Case: श्रद्धा हत्याकांड के बाद इस वजह से तुनिशा से किया था ब्रेकअप, पूछताछ में शीजान खान का दावा

Tunisha Sharma Death Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत के मामले में मुख्य आरोपी शीजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं अब शीजान ने पुलिस को अपना बयान दिया है। एएनआई की रिपोट के अनुसार, उन्होंने बताया है कि वह देश में उस माहौल से बहुत परेशान थे, जो श्रद्धा वाकर की […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Dec 27, 2022 11:11
Share :
Tunisha Sharma Death Case: श्रद्धा हत्याकांड के बाद इस वजह से तुनिशा से किया था ब्रेकअप, पूछताछ में शीजान खान का दावा
Tunisha Sharma Death Case: श्रद्धा हत्याकांड के बाद इस वजह से तुनिशा से किया था ब्रेकअप, पूछताछ में शीजान खान का दावा

Tunisha Sharma Death Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत के मामले में मुख्य आरोपी शीजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं अब शीजान ने पुलिस को अपना बयान दिया है।

एएनआई की रिपोट के अनुसार, उन्होंने बताया है कि वह देश में उस माहौल से बहुत परेशान थे, जो श्रद्धा वाकर की हत्या के बाद सामने आया।’ श्रद्धा हत्याकांड के बाद वो काफी ज्यादा परेशान हो गए थे और इसलिए उन्होंने तुनिशा से ब्रेकअप किया था।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – शीजान खान से ब्रेकअप के कारण तनाव में थीं तुनिषा शर्मा, 15 दिन पहले हुआ था ब्रेकअप

शीजान का बयान

पुलिस हिरासत में अपने पहले दिन के दौरान, शीजान ने वालीव पुलिस को बताया कि श्रद्धा वाकर मामले से उभरने वाले नतीजों को देखने के बाद उन्होंने तुनिशा से ब्रेकअप कर लिया और उसे बताया कि वो दोनों अलग धर्म के हैं और उनके बीच उम्र का भी काफी फासला है, इसलिए वो अब साथ नहीं रहना चाहते हैं।

शीजान ने आगे खुलासा किया कि ये पहली बार नहीं था, इससे पहले भी तुनिशा ने सुसाइट करने की कोशिश की थी। पुलिस सूत्रों ने शीजान के हवाले से कहा, ‘तुनिषा ने हाल ही में अपनी मौत से कुछ दिन पहले आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन उस समय मैंने उसे बचाया और तुनिशा की मां को उसका अच्छे से ध्यान रखने के लिए कहा।’

तुनिशा शर्मा की मां की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर वालीव पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत शीजान खान के खिलाफ मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। रविवार को शीजान खान को मुंबई के वसई कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें चार दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।

और पढ़िए क्या प्रेग्नेंसी के कारण देवोलीना भट्टाचार्जी ने जल्दी में की शाहनवाज से शादी? एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

तुनिशा की मां ने शीजान को लेकर कही ये बात

वहीं अब तुनिशा की मां वनिता शर्मा ने शीजान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि शीजान ने तुनिशा को धोखा दिया है, उसने तुनिसा का तीन-चार महीने यूज किया। उन्होंने ये भी बताया कि वो किसी और को भी डेट कर रहा था। उन्होंने शीजान को लेकर सजा की मांग की है।

केस के बारे में 

वालीव पुलिस के मुताबिक, 24 दिसंबर को एक टीवी सीरियल के सेट पर तुनिशा की लाश मिली थी। उन्हें जानकारी मिली कि चाय के ब्रेक के बाद अभिनेत्री शौचालय गई और जब वह वापस नहीं आई तो पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और उसे लटका हुआ पाया। फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 26, 2022 06:36 PM
संबंधित खबरें