---विज्ञापन---

Devoleena Bhattacharjee Pregnancy: क्या प्रेग्नेंसी के कारण देवोलीना भट्टाचार्जी ने जल्दी में की शाहनवाज से शादी? एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

Devoleena Bhattacharjee: देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने हाल ही में शादी कर सबको चौका दिया है। उन्होंने अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख (Shahnawaz Shaikh) संग शादी की है। वहीं एक्ट्रेस के इस तरीके से शादी करने पर लोग अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं। ---विज्ञापन--- View this post on Instagram A post shared by […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Dec 24, 2022 17:04
Share :
Devoleena Bhattacharjee: क्या प्रेग्नेंसी के कारण देवो ने जल्दी में की शाहनवाज से शादी? एक्ट्रेस ने खुद बताई सचाई
Devoleena Bhattacharjee: क्या प्रेग्नेंसी के कारण देवो ने जल्दी में की शाहनवाज से शादी? एक्ट्रेस ने खुद बताई सचाई

Devoleena Bhattacharjee: देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने हाल ही में शादी कर सबको चौका दिया है। उन्होंने अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख (Shahnawaz Shaikh) संग शादी की है। वहीं एक्ट्रेस के इस तरीके से शादी करने पर लोग अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं।

कुछ लोगों ने उन पर लव-जिहाद को बढ़ावा देने का इल्जाम लगाया तो कई लोगों का ये भी मानना है कि वो पहले से ही प्रेग्नेंट थी इसलिए उन्होंने इतनी जल्दी में शादी की है। वहीं अब देवोलीना ने उन ट्रोलर्स को करार जवाब दिया है।

देवोलीना ने दिया करार जवाब

‘साथ निभाना साथिया’ की ‘गोपी बहू’ ने हाल ही में ईटाइम्स को बताया कि, ‘मुझे किसी को कुछ भी सही ठहराने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन आसपास के लोग हैं जो सोचते हैं कि मैं गर्भवती हूं और इसलिए मैंने अचानक शादी कर ली। मैं हैरान हूं और इस तरह के घटिया कमेंट्स करने वाले लोगों के लिए दुख होता है।’

आगे उन्होंने ये भी कहा कि ‘यह पाखंड का एक और लेवल है कि आप किसी को प्रताड़ित करने का एक भी मौका नहीं छोड़ सकते। वे किसी को खुश नहीं देख सकते। यह कई बार निराशाजनक होता है। किसी को किसी के जीवन में इतना कुछ करने की क्या जरूरत है? लेकिन बाद में मैं इन टिप्पणियों पर हँसती हूं और जाने देती हूं। मैं सच में नहीं जानती की आगे क्या होगा।’

https://www.instagram.com/reel/CmfwZAzj69E/?utm_source=ig_web_copy_link

पहले इस बात को लेकर हुई थी ट्रोल

बता दें कि इससे पहले देवोलीना के होने वाले बच्चों के धर्म को लेकर ट्रोलर्स ने सवाल उठाए थे। उन्होंने उनको जवाब दिया था कि, ‘उनके बच्चे मुस्लिम या हिंदू हो सकते हैं और इसका ऑनलाइन ट्रोल करने वाले किसी से कोई लेना-देना नहीं है। ‘यदि आप वास्तव में बच्चों की उतनी ही परवाह करते हैं, तो कृपया अनाथालय जाएं, बच्चों को गोद लें और उनका धर्म तय करें। इतने सारे अनाथालय मौजूद हैं। मेरे पति, मेरे बच्चे, मेरा धर्म। आप कौन हैं? #विषैले।’

 

ऐसे हुई थी शादी

देवोलीना और शाहनवाज़ ने पिछले हफ्ते एक निजी समारोह में शादी की और इसकी घोषणा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर की। ‘चिराग लेकर भी ढूंढती तो तुझ जैसा नहीं मिलता (मुझे उनसे बेहतर कोई नहीं मिला)। आप मेरे दर्द और प्रार्थनाओं का जवाब हैं। द मिस्टीरियस मैन उर्फ द फेमस #शोनू और तुम सब के जीजा। उनके शादी में केवल उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही मौजूद थे। उन्होंने काफी कम कीमत में अपनी शादी की थी।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 24, 2022 04:39 PM
संबंधित खबरें