---विज्ञापन---

अमीर महिला से प्यार कर देख रहा था करोड़पति बनने का सपना! बेटियों ने पलट दिया गेम

80-year-old Woman Love With Drug Addict : 80 साल की एक अमीर महिला को एक ड्रग एडिक्ट बुजुर्ग से प्यार हो गया, इसके बाद काफी बवाल हुआ।

Edited By : Avinash Tiwari | Jan 8, 2024 22:00
Share :
80-year-old Woman Love With Drug Addict
80 साल की एक महिला को ड्रग्स एडिक्ट बुजुर्ग से हुआ प्यार (प्रतीकात्मक फोटो- Pexels)

Man dream become rich falling love with billionaire Woman :हमें अपने आसपास अजीब-अजीब प्रेम कहानियां सुनने को मिलती हैं। अमेरिका से भी एक अजीब प्रेम कहानी सामने आई है। एक बुजुर्ग महिला को एक बुजुर्ग पुरुष से प्यार हो गया, दोनों साथ में रहने लगे। इसके बाद कहानी में बड़ा मोड़ आ गया। महिला की दो बेटियां भी थीं जिन्हें मां का यह रिश्ता पसंद नहीं था लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी।

80 साल की करोड़पति महिला ने शख्स को अपने घर पर काम करने के लिए रखा, दोनों में कब प्यार हो गया किसी को पता ही नहीं चला लेकिन जब महिला की बेटियों को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने मां से इसका विरोध किया। मां ने यह कहते हुए उसे घर से निकलने और दूरी बनाने से मना कर दिया कि उसने मुझे बहुत कुछ दिया है।

---विज्ञापन---

बुजुर्ग महिला ने कहा कि उसने कभी नहीं सोचा था कि वह इस उम्र में इस कदर प्यार में पड़ जाएगी। उसने मुझे बहुत कुछ दिया है, उसने मेरी बहुत देखभाल की है। मुझे उसकी पर्सनालिटी बहुत पसंद है। वहीं बुजुर्ग ने महिला को लेकर कहा कि मैं कभी इसके साथ खिलवाड़ नहीं करूंगा, मैं इसके साथ ही रहूंगा, जब तक जिंदा रहूंगा।

हालांकि महिला की बेटियों को इस पर संदेह था, उनका मानना था कि कहीं ना कहीं ये एक दिन मां को धोखा दे देगा। इसके बाद उन्होंने इसकी जांच शुरू की। तब उन्हें पता चला कि यह शख्स जेल की हवा खा चुका है, ये ड्रग्स एडिक्ट है और ड्रग्स सप्प्लाई करने के मामले में भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

---विज्ञापन---

इतनी जानकारी मिलने के बाद दोनों बेटियां सतर्क हो गईं। कुछ दिन बाद ही वह महिला को एक संपत्ति बेचने के लिए भी राजी कर लिया। डील फाइनल हो चुकी थी। इसी बीच कोविद में महिला की हालत खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। महिला का प्रेमी उसे कोरोना का टीका न लगवाने के लिए भी राजी कर लिया। कुछ ही दिन में महिला की मौत हो गई लेकिन ख़राब स्वास्थय के कारण महिला की दोनों बेटियों ने सपत्ति का हक हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें : मालदीव में 20 फीट पानी के अंदर क्यों हुई कैबिनेट मीटिंग?

अब वह फिर से सड़क पर रहने के लिए मजबूर है। उसका कहना है कि अभी वह उस महिला को प्यार करता है। घटना अमेरिका के कैलिफोर्निया की है। महिला का नाम कैरोलिन और उसके प्रेमी का नाम डेव फौटे था। महिला का कहना है कि उसे जिंदगी में पति ने वो प्यार और सम्मान नहीं दिया था, जो डेव ने दिया। शायद इसीलिए वह इस कदर प्यार में पड़ गई थी।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 08, 2024 10:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें