Viral Video: सोशल मीडिया पर एक 75 वर्षीय व्यक्ति का अपने 105 वर्षीय पिता के लिए गाना गाते हुए एक वीडियो में रिकॉर्ड हो जाता है। यह वीडियो बहुत वायरल है और इसे देख लोग बहुत भावुक हो रहे हैं। वायरल वीडियो क्लिप में 75 साल के बेटे को सीटी बजाते हुए और फिर अपने 105 साल के पिता के लिए गाना गाते हुए दिखाया गया है, जो बिस्तर पर लेटे हुए हैं।
क्या आने वाली पीढ़ी ऐसे रिश्तों को निभा पाएगी?
वीडियो के अंत में पिता अपने हाथों को गाने की बीट्स पर थपथपाते नजर आ रहे हैं। अपने पिता के लिए बेटे के प्यार भरे वीडियो ने हजारों नेटिजन्स का दिल जीत लिया। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘पिता 100+, बेटा 75 साल का है। क्या आने वाली पीढ़ी ऐसे रिश्तों को निभा पाएगी।’
और पढ़िए –PSL 2023: ‘अद्भुत कैच’…चीते की रफ्तार से गेंद पर झपटे Rizwan, लपक लिया हैरान करने वाला कैच, देखें
Father is 100+, son is 75. Can the coming generation sustain such relationships 🙏 pic.twitter.com/QHhcqBSOnC
---विज्ञापन---— Tweet-today🇮🇳 (Modi ka Parivar) (@goodpersonSrini) February 16, 2023
जगन्नाथन नाम के एक व्यक्ति ने पोस्ट पर दावा किया कि यह उनके परिवार का वीडियो है। उन्होंने कहा, ‘धन्यवाद – वह मेरे पिता हैं। वह 104 साल के हैं। अब 19 जनवरी को हमने उनका 105वां जन्मदिन मनाया है। मेरे भाई उनके साथ हैं। मैं 74 साल का हूं। इस साल 17 जनवरी को मैंने अपना 75वां जन्मदिन मनाया।’ वीडियो को 4.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसे 15 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने कहा, ‘धुन पर उंगलियों को थपथपाते पापा, अंत में देखना बहुत दिलकश था।’
और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें