TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

300 लीटर वाले फ्रिज में रखे थे शव के 35 टुकड़े, प्यार, मोहब्बत, धोखा… ऐसे खत्म हुई श्रद्धा की अधूरी कहानी

नई दिल्ली: दिल्ली में एक 28 साल के लड़के ने अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या कर उसके 35 टुकड़े कर दिए। उसने अपनी माशूका के शव के टुकड़ों को रखने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा और उसी में बॉडी के टुकड़े डाल दिए। अपार्टमेंट में बदबू न फैले इलके लिए अगरबत्ती जलाता […]

नई दिल्ली: दिल्ली में एक 28 साल के लड़के ने अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या कर उसके 35 टुकड़े कर दिए। उसने अपनी माशूका के शव के टुकड़ों को रखने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा और उसी में बॉडी के टुकड़े डाल दिए। अपार्टमेंट में बदबू न फैले इलके लिए अगरबत्ती जलाता था। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को दिल दहला देने वाले हत्याकांड का खुलासा किया है। अभी पढ़ें Live-In का खौफनाक अंत… प्रेमी ने पार्टनर के किए 35 टुकड़े, फिर 18 दिन तक पूरे दिल्ली में लगाता रहा ठिकाने

आफताब ने श्रद्धा के शव के किए 35 टुकड़े 

आरोपी लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा को मारा, फिर काटा और 18 दिन तक रोज रात 2 बजे उठता और शव के टुकड़े जंगल में फेंक आता था। आफताब अमीन पूनावाला को पुलिस ने शनिवार को अरेस्ट किया है। अब उसे 5 दिन की हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि आफताब सेफ की ट्रेनिंग ले चुका था। उसे पता था कि किसी चीज को टुकड़ों में कैसे काटा जाता है।

जिस कमरे में शव को रखा वहीं सोता था आफताब 

श्रद्धा को मारने के बाद आराम से जीवन जी रहा था। वो उसी कमरे में सोता था जहां उसने श्रद्धा को मारा और रखा था। रात में वो शव के टुकड़े को एक-एक कप फेंकने निकलता था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि 18 मई को दोनों के बीच शादी को लेकर लड़ाई हई। जिसके बाद उसने फ्लैट के अंदर ही उसकी हत्या कर दी। फिर तेज हथियार से उसके शव को काटा और बॉडी को फ्रिज में डाल दिया।

मुंबई के मलाड की रहने वाली थी श्रद्धा 

26 साल की श्रद्धा मुंबई के मलाड की रहने वाली थी। यहां वह एक मल्टीनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में काम करती थी। वहीं आफताब भी काम करता था। दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी जो प्यार में बदल गई। परिवार वाले रिश्ते से खुश नहीं थे तो दोनों ने मुंबई छोड़ दिया और दिल्ली शिफ्ट कर गए। महरौली के एक फ्लैट में लिव इन में रहने लगे। अभी पढ़ें डेटिंग ऐप पर हुई थी श्रद्धा से मुलाकात, लिव इन पार्टनर के हत्यारोपी आफताब ने किए सनसनीखेज खुलासे पुलिस के मुताबिक, श्रद्धा की दोस्त ने उसके पिता को बताया कि उसकी बेटी कई महीनों से संपर्क में नहीं है। सोशल मीडिया पर भी कोई अपडेट नहीं है। विकास मदान बेटी का हालचाल जानने 8 नवंबर को दिल्ली पहुंचे। जब वे उसके घर पहुंचे तो ताला लगा था। उन्होंने महरौली पुलिस में शिकायत की और बेटी के अगवा होने का आरोप लगाया। पुलिस की जांच में जो खुलासा हुआ, उससे होश उड़ गए। आफताब ने अपनी माशूका को 18 मई को ही मार डाला था। अभी पढ़ें – देश से जुड़ीखबरेंयहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---