---विज्ञापन---

Lucknow-Kanpur Expressway सड़कों की बजाय हवा में दौड़ेंगी बसें, गडकरी का बड़ा ऐलान; लखनऊ में शुरू होगी सेवा

Lucknow-Kanpur Expressway: वो दिन दूर नहीं जब रोडवेज बसें सड़क की बजाए हवा में दौड़ती हुई दिखाई देंगी। सपने जैसी दिखने वाली यह बात जल्द सच होने वाली है। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 15, 2025 17:53
Share :
lucknow-kanpur
लखनऊ-कानपुर

Lucknow-Kanpur Expressway: सरकार आज के समय की तकनीकों को अपना रही है। लखनऊ के खुर्रमनगर-मुंशी पुलिया फ्लाईओवर के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एयरो बसों की भी घोषणा कर दी। चलिए जानते हैं इस परियोजना के बारे में।

क्या कहा नितिन गडकरी ने ?

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा करते हुए कहा लखनऊ में जल्द ही एयरो बसों का संचालन शुरू होगा जिनका किराया दूसरी बसों की तुलना में 30 प्रतिशत तक कम रहेगा। वहीं लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे जिसका लोगों को लंबे समय से इंतजार है उसके अगले तीन से चार महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। इस परियोजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस मौके पर उन्होंने कई दूसरी जरूरी परियोजनाओं की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर जल्द ही बनेगा जिससे दोनों शहरों के बीच आना जाना तेज और सुविधाजनक होगा। इसके अलावा दिल्ली से देहरादून की यात्रा अब मात्र दो घंटे में पूरी की जा सकेगी।

---विज्ञापन---

क्या है इस परियोजना में ?

उत्तर प्रदेश में 25,000 करोड़ रुपये की लागत से छह ग्रीन रिंग रोड परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा ब्रज परिक्रमा रास्ता, राम वन गमन रास्ता और राम-जानकी रास्ते से जुड़े काम भी जल्द ही पूरे किए जाएंगे। बौद्ध सर्किट को भी व्यापक रूप से विकसित किया जा रहा है। वाराणसी, प्रयागराज और मथुरा-वृंदावन में 5,000 करोड़ रुपये की लागत से रोपवे सेवाएं शुरू की जाएंगी।

केंद्र सरकार किस पर जोर दे रही है ?

गडकरी ने अपने गृह राज्य महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां के विदर्भ में 9.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश आ रहा है। उन्होंने भारत की लॉजिस्टिक लागत का भी जिक्र किया जो वर्तमान में 16% है जबकि अमेरिका में यह 12% और चीन में 8% है। सरकार इसे सिंगल डिजिट में लाने की दिशा में काम कर रही है जिससे देश की जीडीपी 1.5 गुना बढ़ेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा की अब इलेक्ट्रिक ट्रक और दूसरे ई-वाहन तेजी से आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

किसानों के बारे में क्या कहा नितीन गडकरी ने ?

नितिन गडकरी ने किसानों की भूमिका को सराहते हुए कहा, “हमारे किसान सिर्फ अन्नदाता नहीं हैं बल्कि वे ऊर्जा दाता और बायोफ्यूल दाता भी हैं। आने वाले समय में, वह हाइड्रोजन दाता की भूमिका भी निभाएंगे।”

यह भी पढ़ें: सच्चे प्यार का शहर है उदयपुर, इन 5 जगहों को न करें मिस

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 15, 2025 05:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें