---विज्ञापन---

HDFC Bank Alert: ग्राहकों के लिए बुरी खबर! होम लोन की EMI इतनी बढ़ी

HDFC Bank Alert: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा सात महीने में पांचवीं बार अपनी रेपो दर में बढ़ोतरी के कुछ दिनों बाद, आवास विकास वित्त निगम लिमिटेड (HDFC) ने सोमवार को होम लोन पर अपनी रिटेल प्राइम लेंडिग रेट (RPLR) में संशोधन किया। एचडीएफसी ने कहा कि वह हाउसिंग लोन पर अपने RPLR में 35 […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Dec 21, 2022 10:45
Share :
HDFC share

HDFC Bank Alert: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा सात महीने में पांचवीं बार अपनी रेपो दर में बढ़ोतरी के कुछ दिनों बाद, आवास विकास वित्त निगम लिमिटेड (HDFC) ने सोमवार को होम लोन पर अपनी रिटेल प्राइम लेंडिग रेट (RPLR) में संशोधन किया। एचडीएफसी ने कहा कि वह हाउसिंग लोन पर अपने RPLR में 35 आधार अंकों की बढ़ोतरी करेगा, जिस पर उसके एडजस्टेबल रेट होम लोन (ARHL) बेंचमार्क हैं।

इस महीने की शुरुआत में आरबीआई ने रेपो रेट 0.35 फीसदी बढ़ाकर 5.9 फीसदी से 6.25 फीसदी कर दिया था।

बयान में कहा गया है कि एचडीएफसी लिमिटेड प्रति वर्ष 8.20 प्रतिशत (800 से अधिक क्रेडिट स्कोर वाले लोगों के लिए) से शुरू होने वाली कम होम लोन ब्याज दरों की पेशकश करता है। जिनके पास आवश्यक क्रेडिट स्कोर नहीं है, उनके लिए ब्याज दर 8.40 प्रतिशत से 8.90 प्रतिशत के बीच भिन्न हो सकती है।

और पढ़िए – Taj Mahal को इतिहास में पहली बार मिला इतने करोड़ का टैक्स नोटिस, पढ़ें- पूरी डिटेल

और पढ़िए – Gold Price Update: सोना पहुंचा 54500 के पार तो 68000 के करीब

कहा गया, ‘यह ब्याज दर होम लोन, बैलेंस ट्रांसफर लोन, हाउस रेनोवेशन और होम एक्सटेंशन लोन पर लागू होती है। एचडीएफसी एक समायोज्य-दर ऋण प्रदान करता है जिसे फ्लोटिंग रेट ऋण के साथ-साथ एक ट्रूफिक्स्ड ऋण के रूप में भी जाना जाता है जिसमें गृह ऋण पर ब्याज दर एक विशिष्ट अवधि के लिए स्थिर रहती है (संपूर्ण ऋण अवधि के पहले दो वर्ष) जिसके बाद यह एक समायोज्य-दर ऋण में परिवर्तित हो जाता है।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

First published on: Dec 20, 2022 11:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें