TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Greater Noida News: यीडा की नई औद्योगिक भूखंड योजना जल्द, 700 करोड़ का होगा निवेश

Greater Noida News: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) अब एक और नई औद्योगिक भूखंड योजना लाने की तैयारी में है. इस बार योजना में 8,000 वर्गमीटर तक के छोटे भूखंड शामिल होंगे, जिनका आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से किया जाएगा.

Greater Noida News: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) अब एक और नई औद्योगिक भूखंड योजना लाने की तैयारी में है. इस बार योजना में 8,000 वर्गमीटर तक के छोटे भूखंड शामिल होंगे, जिनका आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से किया जाएगा. इस योजना के माध्यम से प्राधिकरण क्षेत्र में करीब 700 करोड़ का निवेश और 3,000 से अधिक रोजगार के अवसर मिलेंगे.

पिछली योजना में रहा रिकॉर्ड रिस्पॉन्स

प्राधिकरण ने 31 जुलाई 2025 को समाप्त हुई भूखंड योजना में केवल 37 भूखंड जारी किए थे, जिनके मुकाबले 527 आवेदन आए. हालांकि ई-नीलामी प्रक्रिया में 448 आवेदक ही शामिल हो सके, लेकिन यह संख्या यह दर्शाती है कि छोटे औद्योगिक भूखंडों की मांग बहुत अधिक है.

---विज्ञापन---

नई योजना रहेगी खास

नई योजना में प्लॉट साइज अधिकतम 8,000 वर्गमीटर तक रहेगा. आवंटन प्रक्रियारू पूरी तरह ई-नीलामी आधारित होगी. लोकेशन मास्टर प्लान 2041 में नियोजित सेक्टर 5 में होगी.

---विज्ञापन---

आवासीय योजना भी जल्द

यीडा सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि औद्योगिक योजना के साथ ही प्राधिकरण जल्द ही आवासीय भूखंड योजना भी लाएगा. सेक्टर 5 में भूमि चिह्नित की जा रही है. यह चालू वित्त वर्ष की दूसरी आवासीय योजना होगी. पिछली योजना में केवल 120 वर्गमीटर के प्लॉट शामिल किए गए थे. इस बार 200 वर्गमीटर तक के छोटे भूखंड भी योजना में जोड़े जा सकते हैं. नई योजना से मिडिल क्लास खरीदारों को बड़ा फयादा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 20 दिन रहेगा पानी का संकट, ठप रहेगी गंगाजल आपूर्ति


Topics:

---विज्ञापन---