बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर में खड़गपुर-बालेश्वर नेशनल हाइवे 16 पर सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह सड़क हादसा लारी और स्कॉर्पियो में आमने-सामने आने पर हुआ। इसकी टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह हादसा बेल्दा थाना क्षेत्र के रानीसराय इलाके में हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो पलट गई और उसके परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार चालक समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
कैसे हुआ सड़क हादसा?
इस हादसे के बारे में लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो काफी तेजी से आ रही थी। अचानक से डिवाइडर पार गलत साइड चली गई। जहां से ट्रक आ रहा था। दोनों में इतनी जबरदस्त टक्कर हो गई कि इसमें मौके पर सवार लोगों की मौत हो गई। वहीं गाड़ी बुरी तरह से टूट फूट गई। आस पास के लोगों ने सड़क दुर्घटना की खबर पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हादसे की जांच में जुटी पुलिस
इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहां घटनास्थल पर जाकर बचाव कार्य शुरू किया। सभी शवों को बेलदा अस्पताल भेजा गया। इसके साथ ही उनके परिजनों को इसे हादसे की खबर दे दी गई। इस सड़क हादसे में कोई भी नहीं बच पाया। मृतकों के घर पर हादसे की खबर सुनने के बाद से मातम छाया हुआ है। फिलहाल, पुलिस मामले की हर तरह से जांच कर रही है। इसके पीछे की असल वजह को तलाशने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें- ‘साइबर अपराध पर सख्त कानून बनाए केंद्र सरकार’, CM ममता बनर्जी ने गृहमंत्री शाह को लिखा दो पेज का पत्र