---विज्ञापन---

Vice Presidential Election: एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के गांव में खुशी का माहौल, दिनभर मंदिरों में चलेंगे धार्मिक कार्यक्रम

के जे श्रीवत्सन, नई दिल्ली: आज देश को नया उप राष्ट्रपति मिल जाएगा। एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का उप राष्ट्रपति पद के लिए दावा मजबूत माना जा रहा है। यही कारण है उनके झुंझुनूं के किठाना गांव में खुशी का माहौल है। सभी लोग देर शाम को आने वाले चुनाव परिणामों का बेसब्री से इंतजार […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Mar 6, 2024 17:57
Share :

के जे श्रीवत्सन, नई दिल्ली: आज देश को नया उप राष्ट्रपति मिल जाएगा। एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का उप राष्ट्रपति पद के लिए दावा मजबूत माना जा रहा है। यही कारण है उनके झुंझुनूं के किठाना गांव में खुशी का माहौल है। सभी लोग देर शाम को आने वाले चुनाव परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

आज चुनावों को लेकर जगदीप धनखड़ के पैतृक गांव में विशेष तैयारियां की गई है। उनके कुल देवता जोड़िया गांव स्थित बालाजी मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ हवन चलेगा। इसके अलावा किठाना गांव के पुराने ठाकुर जी मंदिर में भी हवन और धार्मिक कार्यक्रमों की तैयारियां की गई है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि जोड़िया बालाजी मंदिर जगदीप धनखड़ के परिवार के कुल देवता है। ऐसे में वे और उनके परिवार के सदस्य जब भी गांव आते है। जोड़िया के बालाजी मंदिर में जरूर धोक लगाते है।

---विज्ञापन---

वहीं किठाना गांव के ठाकुर जी मंदिर से भी जगदीप धनखड़ के परिवार की गहरी आस्था है। बताया जा रहा है कि इस मंदिर का जीर्णोद्धार भी जगदीप धनखड़ के परिवार ने ही करवाया है। जब इसका जीर्णोद्धार चल रहा था तो जगदीप धनखड़ की पत्नी सुदेश अक्सर आकर कार्य का जायजा लिया करती थी। किठाना गांव में जगदीप धनखड़ का पुश्तैनी मकान भी है। जो अब बंद ही रहता है। इसी पुश्तैनी मकान में जगदीप धनखड़ का जन्म हुआ और यहीं पर पले बढ़े। गांव की गौशाला, धर्मशाला, मंदिर और स्कूल में वे हमेशा सहयोग देते रहते है।

जगदीप धनखड़ के साथ स्कूल में पढ़ने में वाले गांव के उनके साथी ने बताया कि उनके गांव में प्राइमरी स्कूल हुआ करती थी। पहले जगदीप धनखड़ और उनके दोनों भाई कुलदीप तथा रणदीप ने पहले पांचवीं तक की पढाई गांव की सरकारी स्कूल में की। इसके बाद पांच-छह किलोमीटर दूर जाकर आठवीं तक की पढाई घरड़ाना में की। इसके बाद जगदीप धनखड़ सैनिक स्कूल में पढने के चले गए। उन्होंने बताया कि एनडीए सरकार ने ना केवल एक जगदीप धनखड़ की, बल्कि गांव की, झुंझुनूं जिले की, राजस्थान की इज्जत को बढाया है। जिसके लिए भी शुक्रगुजार है।

---विज्ञापन---

उन्होंने बताया कि जगदीप धनखड़ के लिए सबसे भावुक पल उनके पुत्र के असामयिक निधन होना था। अब भी वे जब बेटे की बात चलती है तो उस बात को टाल देते है। ताकि वे भावुक ना हो। लेकिन उनके बेटे के निधन पर पूरा गांव रो पड़ा था। गांव से जुड़ी स्कूलों के संस्था प्रधान और शिक्षा अधिकारियों के साथ हर बच्चे को उनकी सरकारी स्कूल में पढ़े पूर्व छात्र जगदीप धनखड़ के उप राष्ट्रपति बनने का बेसब्री से इंतजार है।

शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि किठाना पंचायत की विद्यालय की सुविधाओं को लेकर पूरा परिवार ही हर वक्त तैयार मिलता है। उन्हें याद है पिछली बार जब पंचायत की सरकारी स्कूलों में पढने वाले सभी बच्चों को गर्म कोट दिए गए थे। तो हमारे द्वारा जगदीप धनखड़ की पत्नी सुदेश के समक्ष फर्नीचर की पीड़ा बताई गई। तो उन्होंने 15 दिन में फर्नीचर तैयार कर भिजवा दिया था।

जिस स्कूल में वे पढ़े वहां की सरकारी स्कूल की प्रिंसीपल ने बताया कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारी स्कूल का पूर्व छात्र देश का उप राष्ट्रपति बन रहा है। इस बार वे जब गांव आएंगे। तो स्कूल में स्मार्ट क्लास रूम और बड़ी कंप्यूटर लैब की डिमांड की जाएगी। ताकि तकनीक के साथ सरकारी स्कूल आगे बढ़ सके।

(Diazepam)

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 06, 2022 03:50 PM
संबंधित खबरें