Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह होटल लेवाना में लगी आग में दो लोगों की मौत हो गई है। आपको बता दें हजरतगंज इलाके में एमजी रोड पर स्थित होटल लेवाना में आग लगी है। मौके पर राहत एवं बताव कार्य जारी है। पुलिस, प्रशासन समेत फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। घटना का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। वहीं लखनऊ के सांसद और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर दुख जताया है।
तीसरी मंजिल से उठा धुआं और फैल गई आग
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह होटल लेवाना की तीसरी मंजिल से अचानक धुआं उठने लगा। धुएं को देख लोगों में हड़कंप मच गया। बताया गया कि उस वक्त होटल में करीब 20 लोग ठहरे हुए थे। जबकि होटल में 30 से ज्यादा लोग थे। आनन-फानन में मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। उन्होंने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सुरक्षा एवं बचाव कर्मियों ने होटल की खिड़कियों के शीशे तोड़ कर लोगों को बाहर निकाला। वहीं अब जानकारी मिली है कि घटना में दो लोगों की मौत हुई है। उनकी पहचान कराई जा रही है।
अभीपढ़ें– सीट-बेल्ट ना पहनने की वजह से हुई साइरस मिस्त्री की मौत! शुरुआती जांच में सामने आई अहम जानकारी
फायर ब्रिगेड की 24 गाड़ियां लगी आग बुझाने में
प्रशासन के मुताबिक होटल की आग को बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 24 गाड़ियों को लगाया गया है। साथ ही कई एंबुलेंस भी मौके पर तैनात हैं। वहीं जिलाधिकारी लखनऊ भी सूचना के बाद मौके पर पहुंच गई। जिलाधिकारी ने बताया कि होटल लेवाना में 30 कमरे हैं। छानबीन में सामने आया है कि 18 कमरों में लोग रुके हुए थे। जिलाधिकारी ने बताया कि होटल प्रबंधन के मुताबिक हादसे के वक्त होटल में 30 से ज्यादा लोग थे। इनमें होटल के कर्मचारी भी शामिल हैं। ज्यादातर लोगों को होटल से रेस्क्यू किया जा चुका है। अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
अभीपढ़ें– फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात
राजनाथ सिंह ने घटना पर दुख जताया
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हजरतगंज के होटल लेवाना में आग लगने की घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने के साथ ही मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में तेजी लाने को भी कहा है। वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि लखनऊ के एक होटल में आग लगने की दुखद घटना की मुझे जानकारी प्राप्त हुई। स्थानीय प्रशासन से मैंने स्थिति की जानकारी ली है। राहत और बचाव कार्य जारी है। मेरा कार्यालय लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है। मैं घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करता हूँ।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें