---विज्ञापन---

जेवर एयरपोर्ट के करीब लॉन्च होगी प्लाटों की स्कीम, नोट करें साइज, कीमत और आवेदन की डिटेल

YEIDA Plot Scheme 2023: अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर में अपना आशियाना बनाने की चाहत रखते हैं तो उत्तर प्रदेश में सत्तासीन योगी आदित्यनाथ सरकार आपके लिए मौका लेकर आई है। हाल ही में फ्लैट की योजना लाने वाला यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) जल्द ही 1000 से अधिक प्लाटों की स्कीम लॉन्च करने जा […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 7, 2023 10:43
Share :
YEIDA Plot Scheme 2023
YEIDA Plot Scheme 2023

YEIDA Plot Scheme 2023: अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर में अपना आशियाना बनाने की चाहत रखते हैं तो उत्तर प्रदेश में सत्तासीन योगी आदित्यनाथ सरकार आपके लिए मौका लेकर आई है। हाल ही में फ्लैट की योजना लाने वाला यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) जल्द ही 1000 से अधिक प्लाटों की स्कीम लॉन्च करने जा रहा है। ये प्लाट की योजना प्रस्तावित फिल्मी सिटी से बहुत नजदीक होगी तो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी अधिक दूरी नहीं है। यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण ने इस स्कीम को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए रेरा में आवेदन भी कर दिया है। जैसे ही रेरा से मंजूरी मिलेगी, प्लॉट की स्कीम को लॉन्च कर दिया जाएगा। यहां पर बता दें कि गौतमबुद्धनगर में बनाए जा रहे एयरपोर्ट का आधिकारिक नाम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, जबकि यह अधिक चर्चित जेवर एयरपोर्ट के नाम से है।

स्कीम में शामिल होंगे 1,184 प्लॉट

यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, यह स्कीम यमुना सिटी के सेक्टर-16, 17, 18 और 20 में होगी। इससे पहले भी इन सेक्टरों में आवासीय प्लॉटों की स्कीम लॉन्च की जा चुकी है। इस बार 19 और 22 डी में कोई प्लॉट शामिल नहीं है। इस स्कीम में कुल 1,184 प्लॉट शामिल किए जाएंगे।

---विज्ञापन---

स्कीम में बंपर आवेदन की स्कीम

YIEDA का मानना है कि गौतमबुद्धनगर के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्माणाधीन है तो फिल्मी सिटी बनाने की भी तैयारी चल रही है, ऐसे में इस योजना में बंपर आवेदन आएंगे। पिछली बार की तरह यह स्कीम भी हिट होगी। बता दें कि पिछली बार लॉन्च की गई स्कीम में बंपर आवेदन आए थे।

रेरा में किया आवेदन

मिली जानकारी के अनुसार, YEDA ने प्रक्रिया के तहत उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (यूपी-रेरा) में पहले ही आवेदन कर दिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस पर अनुमति भी मिल जाएगी और स्कीम लॉन्च करने की तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि 15 अगस्त तक इस आवासीय योजना को हर हाल में लॉन्च कर दिया जाएगा। अगर ऐसा नहीं हो सका तो आगामी सितंबर में स्कीम का लॉन्च होना तय है।

---विज्ञापन---

कई साइज में होंगे प्लॉट

मिली जानकारी के मुताबिक, यमुना अथॉरिटी की इस आवासीय स्कीम में 120 मीटर, 162 मीटर, 200 मीटर और 300 मीटर के 1,184 प्लॉट हैं। इस स्कीम में 120 वर्ग मीटर के 194 प्लॉट खरीदने का मौका मिलेगा, इस साइज के प्लॉट में अधिक आवेदन आने के आसार हैं। वजह यह है कि यह सबसे सस्ता प्लॉट होगा। कुल 1,184 प्लॉट में से 206 प्लाॅट किसानों के लिए और 59 प्लॉट उद्यमियों के लिए आरक्षित किए जाएंगे।

आवेदन का तरीका

स्कीम में प्लॉट खरीदने के लिए आपको आवेदन के साथ ही प्लॉट की कीमत का 10 प्रतिशत पैसा जमा करना होगा। उदाहरण के तौर  पर अगर आप 120 मीटर का प्लॉट खरीदना चाह रहे हैं तो 10 प्रतिशत के हिसाब से आपको 2.95 लाख रुपये जमा करने होंगे। इसी तरह अन्य प्लॉटों के लिए कीमत का 10 प्रतिशत आवेदन के समय देना होगा। इसकी कीमत 24,000 प्रति वर्ग मीटर होगी। इस हिसाब से 120 मीटर के प्लॉट की कीमत 30 लाख रुपये के आसपास होगी, हालांकि, कीमत में कम या अधिक होने के आसार है, जिसका खुलासा स्कीम के लॉन्च होने के साथ ही होगा। स्कीम के लॉन्च होते ही  आप इस Residential Plot – Yeida (yamunaexpresswayauthority.com वेबसाइट पर सारी जानकारी ले सेकेंगे।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 07, 2023 10:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें