TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

खुद को कुंवारी बता कर महिला ने कीं 3 शादियां, खुला राज तो पति हैरान

Woman Married Three Times By Claiming Herself to Be Virgin In Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

Woman Married Three Times By Claiming Herself to Be Virgin In Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला शख्स के साथ खुद को कुंवारी बता कर शादी कर ली। इसके बाद पति को प्रताड़ित करने लगी। जब पति ने पत्नी का इतिहास खंगाला और जांच पड़ताल की तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पता चला कि महिला पहले भी दो पुरुषों से शादी कर चुकी है। उन्हें भी खुद को कुंवारी बताया था।

दो साल पहले मिली थी महिला

जानकारी के मुताबिक मामला बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र का है। यहां के एक गांव में रहने वाले शख्स की करीब 7 साल पहले पत्नी की मौत हो गई थी। शख्स ने बताया कि दो साल पहले उसकी आरती नाम की महिला से मुलाकात हुई। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई। इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया। आरती ने खुद को अविवाहित बताया था। कुछ दिन पहले दोनों ने शादी कर ली। यह भी पढ़ेंः जेल में दोस्ती, बाहर आकर प्यार…पति के एक कदम से हुई आशिक को छोड़ने पर मजबूर

पत्नी के व्यवहार को देख खुद की पड़ताल

अब शख्स का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे प्रताड़ित करती है। बताया गया है कि पत्नी कभी ससुराल में रहती थी तो कभी मायके में रहती थी। इसी दौरान पति को पता चला कि उसकी पत्नी पहले से शादीशुदा है। अब पीड़ित पति ने देवा थाना पुलिस से मामले की शिकायत की है। बताया है कि उसकी पत्नी ने अपने पहले पतियों से तलाक लिए बिना ही उससे शादी कर ली है। उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---