---विज्ञापन---

Greater Noida में एक महीने में ही उखड़ गई नई सड़क, लोग बोले- बारिश में क्या होगा हाल?

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ठेकेदारों और अधिकारियों की लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां सेक्टर ईकोटेक-10 में बनाई गई सड़क महज एक महीने में ही उखड़ गई। स्थानीय लोगों में आक्रोश है। वहीं एक समाजसेवी ने इस रोड का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। आरोप […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 12, 2023 20:49
Share :
Greater Noida, Greater Noida road, Greater Noida News, Noida News, UP news

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ठेकेदारों और अधिकारियों की लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां सेक्टर ईकोटेक-10 में बनाई गई सड़क महज एक महीने में ही उखड़ गई। स्थानीय लोगों में आक्रोश है। वहीं एक समाजसेवी ने इस रोड का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। आरोप है कि ठेकेदार ने बेहद घटिया क्वालिटी का सामान लगाकर रोड को बनाया है।

ठेकेदार और अधिकारियों पर लगाए आरोप

जानकारी के मुताबिक मामला ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-10 में एक प्रमुख रोड का है। एक स्थानीय समाजसेवी हरेंद्र भाटी ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से करीब एक माह पहले इस रोड को बनाया गया था। उन्होंने कहा कि रोड तो पहले से थी, अब री-सर्फेसिंग की गई है, लेकिन ठेकेदार और अधिकारियों की लापरवाही इसमें साफ तौर पर देखने को मिलती है।

---विज्ञापन---

तो बारिश में सड़क का क्या होगा हाल

उन्होंने बताया कि रोड की री-सर्फेसिंग का काम वर्क सर्किल-7 के सीनियर मैनेजक आरए गौतम और मैनेजर प्रभात शंकर की देखरेख में किया गया था। ठेकेदार ने इस पर काम किया, लेकिन गुणवत्ता के नाम पर धोखा किया गया है। बारिश आने से पहले ही सड़क से बजरी निकलने लगी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जब रोड का अभी से ये हाल है तो बारिश में क्या होगा।

सड़कों की गुणवत्ता को लेकर पहले भी उठे सवाल

समाजसेवी ने कहा है कि ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ठेकेदार सड़क बनाने के नाम पर लोगों के साथ धोखा करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा में वेस्ट में भी बनाई गई एक सड़क कुछ ही दिनों में उखड़ गई थी। बता दें कि हाल ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों से नई सड़कों की गुणवत्ता को लेकर वीडियो सामने आ चुके हैं।

---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jun 12, 2023 08:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें