TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

Virat Kohli संन्यास लेने के बाद संत प्रेमानंद से मिले, पत्नी अनुष्का संग लिया आशीर्वाद

Virat Kohli Premanand Ashram Visit: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ प्रेमानंद आश्रम पहुंचे। वहां उन्होंने महाराज से आशीर्वाद लिया और आध्यात्मिक चर्चा की।

Virat Kohli
Virat Kohli Premanand Ashram Visit: इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट मैच से संन्यास ले लिया है। इस खबर के बाद से ही उनके फैंस का दिल टूट गया है। विराट कोहली संन्यास लेने के बाद मंगलवार को संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी थीं, दोनों करीब 4 घंटे आश्रम में रहे और इस दौरान उन्होंने प्रेमानंद से आध्यात्मिक चर्चा भी की। अनुष्का संग विराट को अक्सर आध्यात्मिक जगहों पर जाते हुए देखा गया है।

पहले भी प्रेमानंद से मिले हैं विराट-अनुष्का

ऐसा पहली बार नहीं है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा प्रेमानंद महाराज के आश्रम में पहुंचे हों। इससे पहले भी दोनों को वहां देखा जा चुका है। बता दें कि क्रिकेटर और एक्ट्रेस ने तीसरी बार संत प्रेमानंद से मुलाकात की। सबसे पहले वो जनवरी साल 2023 में प्रेमानंद से मिले थे। इस दौरान कोहली और अनुष्का ने नतमस्तक हो प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। यह भी पढ़ें: Operation Sindoor के बाद पाकिस्तान की सेटेलाइट तस्वीरें आई सामने, देखें पहले और बाद की हालत

प्रेमानंद ने दिया था विराट को मूल मंत्र

दरअसल एक समय ऐसा भी आया था जब विराट कोहली की परफॉरमेंस में दम नहीं दिख रहा था। ऐसे में विराट ने आध्यात्मिक गुरु से पूछा था कि वो कैसे असफलता से बाहर निकलें? इस पर संत प्रेमानंद ने कहा था कि सफलता के लिए जरूरी है कि अभ्यास जारी रखें। विराट ने उनके मूल मंत्र को फॉलो किया और इसका फल भी दिखा। विराट फॉर्म में वापस आ गए और शतक भी जड़ा।

बारह घाट भी गए थे विराट कोहली

केलिकुंज आश्रम में संत प्रेमानंद से आशीर्वाद लेने के बाद विराट कोहली बारह घाट के पहुंचे वो वहां गुरु गौरांगी शरण से भी मिले। कोहली और अनुष्का ने 5 मिनट उन्होंने गौरांगी शरण से मुलाकात की। बता दें कि विराट अनुष्का के साथ वृंदावन के होटल रेडिसन में रुके हैं। यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: उत्तर प्रदेश में 17 बच्चियों को मिला ‘सिंदूर’ नाम, लोगों के दिलों को छू गई मुहिम


Topics:

---विज्ञापन---