---विज्ञापन---

Viral Video: ‘तुझसे ज्यादा समझदार तो मेरा कुत्ता है… बेमतलब चिल्ला रहा है’, मां-बेटी कुछ इसी तरह दे रही हैं धौंस

Viral Video: आवारा और पालतू कुत्तों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रोजाना नए-नए विवाद सामने आ रहे हैं। ताजा मामला गाजियाबाद का बताया जा रहा है। यहां पालतू कुत्ते को लेकर मां-बेटी एक युवक से भिड़ गईं। तीखी कहासुनी के दौरान महिला ने युवक पर हाथ भी छोड़ दिया। महिला […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 19, 2022 12:27
Share :

Viral Video: आवारा और पालतू कुत्तों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रोजाना नए-नए विवाद सामने आ रहे हैं। ताजा मामला गाजियाबाद का बताया जा रहा है। यहां पालतू कुत्ते को लेकर मां-बेटी एक युवक से भिड़ गईं। तीखी कहासुनी के दौरान महिला ने युवक पर हाथ भी छोड़ दिया। महिला ने कहा, ‘तुझसे ज्यादा समझदार तो मेरा कुत्ता है… बेमतलब चिल्ला रहा है।’ अब इसका सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है।

सड़क पर कुत्ते को घुमा रही थीं मां-बेटी

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो गाजियाबाद जिले इंदिरापुरम का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला और उसकी बेटी अपने पालतू कुत्ते को सड़क पर घुमा रही हैं। तभी वहां से गुजर रहे एक युवक पर कुत्ता भौंक देता है। युवक इसका विरोध करता है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें शराबी पति ने घर खर्च के लिए पैसे मांगने पर पत्नी की बेरहमी से पिटाई, मामला दर्ज

कुत्ते ने युवक पर कई बार हमला किया

इस पर मां-बेटी युवक से भिड़ जाती हैं। दोनों ओर से तीखी नोकझोंक होती है। युवक कहता है कि अपने कुत्ते को यहां से लेकर जाओ। इस पर कुत्ता कई बार युवक पर हमला करने की भी कोशिश करता है, लेकिन महिला वहां से नहीं हटती।महिला की बेटी भी युवक को अपशब्द कहती हैं।

अभी पढ़ें खेत पर नहीं पहुंची बेटी तो घर आए मां-बाप, युवक के साथ इस हाल में देखकर खो बैठे आपा, फिर हुआ ये

साथ-साथ वीडियो भी बनाता रहा युवक

इसके बाद महिला कहती है कि तुझसे ज्यादा समझदार तो मेरा कुत्ता है। बेमतलब चिल्लाए जा रहा है। तभी महिला युवक पर हाथ छोड़ देती है। युवक भी इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रहा था। युवक आखिर तक कुत्ते को घुमाने का विरोध करता रहा। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

7 माह के नवजात को कुत्तों ने मार डाला

आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-100 में सोमवार देर शाम आवारा कुत्तों ने एक सोसायटी में सात माह के नवजात को नोंच डाला। बच्चे के माता-पिता सोसायटी में हो रहे निर्माण कार्य में मजदूरी का काम कर रहे थे। कुत्तों ने बच्चे की आंतें तक बाहर निकाल दी थीं। वहीं कुछ लोग कुत्तों को बड़े संवेदनशील दिखते हैं।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 18, 2022 12:52 PM
संबंधित खबरें