---विज्ञापन---

Viral Video: सारस और आरिफ की इस दोस्ती को देख भूल जाएंगे ‘हाथी मेरा साथी’ की कहानी, हर ओर हो रही चर्चा

Viral Video: दोस्ती शब्द सदियों से एक सुकून भरा एहसास रहा है। और जब ये दोस्ती किसी वन्य जीव और इंसान की हो तो फिर कहानियों और मिसालों के दौर शुरू होते हैं। आज हम भी आपके लिए एक ऐसा ही मामला लेकर आए हैं। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक सारस (पक्षी) और […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Feb 24, 2023 18:58
Share :
Viral Video, Seeing this friendship of Saras crane and Arif like 'Hathi Mera Sathi' in anethi hindi news

Viral Video: दोस्ती शब्द सदियों से एक सुकून भरा एहसास रहा है। और जब ये दोस्ती किसी वन्य जीव और इंसान की हो तो फिर कहानियों और मिसालों के दौर शुरू होते हैं। आज हम भी आपके लिए एक ऐसा ही मामला लेकर आए हैं।

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक सारस (पक्षी) और युवक की दोस्ती चर्चाओं का विषय बन गई है। सारस हर वक्त युवक के साथ रहता है। युवक बाइक से जाता है तो सारस भी उड़कर उसके साथ जाता है। दोनों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहे हैं।

---विज्ञापन---

खेत में घायल मिला था सारस, बचाई थी जान

मामला अमेठी जिले का है। एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां आरिफ नाम का युवक रहता है। एक दिन आरिफ को खेत में एक सारस घायल हालत में मिला। उसके पैर में चोट लगी थी। आरिफ उसे अपने घर लेकर आ गया।

सारस का इलाज कराया। काफी दिन साथ रहने के बाद सारस और आरिफ की दोस्ती हो गई। दोस्ती भी इतनी गहरी है कि आरिफ अगर अपनी बाइक से कहीं जाता है तो सारस भी उसके साथ-साथ उड़ कर जाता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर में मुर्गे का लालच पड़ा भारी, तेंदुए के पिंजरे में फंसा इंसान, फिर हुआ ये…

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दोस्ती के वीडियो

अभी हाल ही में आरिफ ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरिफ बाइक से कहीं जा रहा है। सारस भी उसके साथ-साथ उड़ कर जा रहा है। वीडियो में सारस को साफ तौर पर देखा जा सकता है। आरिफ और सारस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Feb 24, 2023 06:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें