Viral Video: दिवाली (Diwali 2022) के मौके पर हर कोई अपने-अपने घर की सफाई में जुटा हुआ है, लेकिन सफाई के लिए खतरनाक तरीका अपनाना किसी भी लिहाज से सही नहीं है। चौंकिए नहीं, एक महिला ने चौथी मंजिल पर अपने घर की खिड़की का शीशा साफ करने के लिए ऐसा तरीका अपनाया कि उसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। महिला का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है। हालांकि ये वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है।
सामने वाले किसी फ्लैट में मौजूद व्यक्ति ने महिला को ऐसा करते हुए अपने कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही लोगों के तरह-तरह के कमेंट आना शुरू हो गए। लोगों ने इसे जान को जोखिम में डालना बताया है।
जानकारी के मुताबिक यह वीडियो इसी साल फरवरी का बताया जा रहा है। इस बार भी दिवाली के मौके पर लोग इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। वीडियो के साथ तरह-तरह के कमेंट भी लिखे जा रहे हैं।
अभी पढ़ें- प्रदेशसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें